रतन टाटा जी के कंपनी के टेलीकॉम का ऐसा स्टॉक जिसमें लग रहा है लगातार अप्पर सर्किट...
बुधवार को मार्केट ओपन होते ही स्टॉक में तेजी देखने को मिली है, जहां पर स्टॉक पर लग चुका है 5% का अप्पर सर्किट
इस कंपनी के 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर ₹49.65 का है और 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर 210.40 का है।
इस कंपनी के स्टॉक लगातार 1 साल से बिकवाली चल रहे हैं। 1 साल में ये स्टॉक लगातार टूटता ही जा रहा है।
1 साल में इस कंपनी के स्टॉक में लगभग 79% के आसपास गिरावट देखने को मिली है।
पिछले पांच कारोबारी दिन में इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जो अब तक 15% तक बढ़ चुके हैं।
दिसंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी का नेट लॉस 302.30 करोड से घटकर 279.79 करोड़ आ गया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विस पर 20,162.04 करोड रुपए का कर्ज है।
इसी के साथ TTML पर 19704 करोड रुपए का कर्ज है।
रतन टाटा जी के इस कंपनी के स्टॉक का नाम है (TTML) Tata Teleserv Maharastra Limited
टेक्नोलॉजी के इस कंपनी को मिली बड़ी डील, शेयर बना रॉकेट