टाटा कंपनी का एक ऐसा शेयर जो आपको अभी बेहद सस्ता मिल रहा है जो जाएगा ₹7500 पर।
Credit:- Google
आपको बता दें टाटा कंपनी का यह share अभी अपने 1 साल के सबसे निचले स्तर के नजदीक पहुंच चुका है। जिसमें निवेश करने का भी सबसे अच्छा मौका है।
इन बीते लगातार 5 दिनों से टाटा के इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार के दिन इस share ने फिर से अपनी रिकवरी की।
यह share अपने 1 साल के सबसे ऊंचे स्तर से अभी तक 45% तक गिर चुका है।
अब एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर बहुत ही बुलिश नजर आ रहे हैं।
इस कंपनी का मार्केट कैप 37000 करोड़ का है जिसमें लगभग एक लाख के आसपास ट्रेडिंग होती है।
1 साल तक का सबसे निचला स्तर इसका ₹5709.05 का है और सबसे ऊंचा स्तर ₹10760 का है।
1 साल पहले इस कंपनी ने 150 करोड़ की कमाई दर्ज की थी, जबकि दिसंबर मैं कंपनी ने 194.68 करोड़ की कमाई दर्ज की है।
टाटा के इस कंपनी स्टॉक का नाम है Tata Elxsi Limited है।
ट्रेडिंग पर होगा नया नियम लागू, जाने