रतन टाटा जी कंपनी का एक ऐसा स्टॉक जो जाने वाला है ₹950 पार
फिलहाल में रतन टाटा जी के कंपनी का यह स्टॉक अपने 1 साल के सबसे निचले स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है।
एक्सपर्ट के मुताबिक महज कुछ ही महीनों में यह स्टॉक आपको 25% से भी ज्यादा का रिटर्न दे देगा।
यह स्टाक आपको अभी अपने ऑल टाइम हाई से 15-25% के डिस्काउंट पर मिल रहा है।
इस कंपनी का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹686.60 का है और सबसे ऊंचा स्तर ₹861.15 का है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 66,614 करोड़ का है।
जब भी मार्केट में क्वालिटी शेयर की बात होती है तो टाटा कंपनी के स्टॉक का नाम ना आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता।
अगर आप भी अपने पैसों का निवेश करने का सोच रहे तो आपको Tata Consumer Product limited मे करना चाहिए।
केआर चौकसी ने tata consumer के प्रति शेयर की टारगेट प्राइस ₹964 के साथ खरीदने की राय दी है।
अगर आप भी इसी वक्त टाटा कंजूमर के शेयर को खरीद लेते हैं तो आपको 36% तक का मुनाफा हो सकता है।
अडानी ने उठाया बड़ा कदम इन दो कंपनियों का होगा मर्जर