यह शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर जाएगा ₹475 पार, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदो
एक ऐसी कंपनी का शेयर जो शराब बनाती है उसके शेयर में देखने को मिलेगी तेजी।
इस कंपनी के शेयर का आईपीओ पिछले साल ही आया था।
पिछले 2 दिनों से इस share मे 12% तक की तेजी देखी गई है। इसी के साथ बुधवार को इस में 9% की तेजी देखी गई है।
इस share का सबसे निचला स्तर ₹305 है, जो कि 1 साल का भी सबसे निचला स्तर है।
1 साल का सबसे ऊँचा स्तर इसका ₹432.40 का है। जो आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
इन्हीं के बीच ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस कंपनी के शेयर को खरीदने की राय दी है, अर्थात इस शेयर को बाय रेटिंग दी है।
आपको बताना चाहेंगे यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी शराब उत्पादक और विक्रेता है। जिसमें बाजार की हिस्सेदारी 52% की है
इस कंपनी का मार्केट कैप ₹2800 करोड़ का है जिसमें लगभग 31 लाख की ट्रेडिंग होती है।
आपको बता दें एक्सपर्ट ने बताया है कि यह share अब ₹450 के पार जाएगा।
इस शराब बनाने वाली कंपनी का नाम है Sula Vineyards Limited
शेयर बाजार में धूम मचा रहा है यह स्टॉक, 400% का रिटर्न दिया 2 साल में…