एक्सपर्ट के मुताबिक federal रेट के कारण महज कुछ दिनों में इन 4 शेयरों में देखने को मिलेगी तेजी।
आपको बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की तेजी की है।
बुधवार को देर रात को फेडरल रिज़र्व ने अचानक से ही 0.25% की ब्याज दरों में तेजी की है
इस बढ़ोतरी को भी अंजाम तब दिया गया है जबकि अमेरिका बैंकिंग संकट मे है।
इन्हीं के बीच केंद्रीय बैंक ने भी साफ कह दिया है कि उनका कार्य सिर्फ महंगाई रोकना है,आने वाले समय में और भी महंगाई दिखाई जा सकती हैं
अब इस तेजी के कारण MACD ने बताया कि इन 4 शेयरों में आपको देखने को मिल सकती है तेजी।
सबसे पहले आता है SRF Limited जो कि फिलहाल ₹2384 पर ट्रेड कर रहा है।
Maharashtra Seamless Limited, जिसका मार्केट कैप ₹4885 Cr का है।
Aditya Birla Capital, जिसका भी मार्केट कैप ₹37,747 Cr का है।
Strides Pharma Sci Limited, जो आपको अभी बहुत ही सस्ते दाम पर मिल रहा है।
यह शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर जाएगा ₹475 पार, तुरंत खरीदो