एक ऐसी कंपनी का स्टॉक जिसमें अब लगातार देखने को मिल रही है तेजी, महज 5 दिन में बढ़ चुका 5% से भी ज्यादा

Credit:- Google

सोमवार को कंपनी का स्टॉक 5% के अप्पर सर्किट के साथ ₹2.39 पर पहुंच गया है

कंपनी के शेयर इन बीते महीनों में लगातार downward की पोजीशन में दिखाई दे रहे थे और अब कंपनी के शेयर में तेज उछाल देखने को मिली है।

पिछले 5 ट्रेडिंग सेक्शन से कंपनी का शेयर ₹1.95 से रुपए 2.39 पर पहुंच गया है

कंपनी का मार्केट कैप 152 करोड का है और 1 साल का सबसे ऊंचा स्तर  ₹8.50 पैसे का है।

इस साल कंपनी के share में लगभग 16% से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

इन पिछले दिनों ही NCLT ने कंपनी के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की याचिका को स्वीकार किया है।

कंपनी पर 350.28 करोड़ के बकाए का दावा किया गया है। जिसमें ₹215. 77 करोड प्रिंसिपल और ₹134.50 करोड इंटरेस्ट है।

इस कंपनी का नाम है सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SPTL)

Gaming सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक जो आपको मालामाल कर देगा