Sbi cards के बोर्ड ने फाइनेंसियल ईयर 2022–23 के अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया गया है
इसी के साथ मंगलवार के दिन इस share मे ₹7 की तेजी भी देखने को मिली है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को NSE इंटेक्स पर ₹717.45 or BSE इंटेक्स पर ₹717.50 पर बंद हुआ है।
अगर इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो वह ₹67227.52 Cr का है।
इस share में लगभग 700000 के आसपास की ट्रेडिंग होती है।
बहुत दिनों से निवेशक इंतजार कर रहे थे 21 मार्च की बोर्ड की बैठक का, जो इंतजार अब लोगों का जाकर खत्म हुआ।
इस बैठक के दौरान कंपनी के बोर्ड ने 25% का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का अंतिम डिविडेंड ऐलान कर दिया है।
आपको बताना चाहेंगे कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड के लिए बुधवार 29 मार्च को record date तय की है।
वही पर कंपनी ने बताया कि 19 अप्रैल से पहले अपने अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
16 experts बोले, एक ऐसी कंपनी का शेयर जो अभी आपको 12% से भी ज्यादा सस्ते पर मिल रहा है