एक ऐसा स्टॉक जो 49% discount पर ट्रेड कर रहा है, कंपनी अब 5 टुकड़ों में बांटेगी शेयर
इस कंपनी का स्टॉक अपने 52 week High से 49% डिस्काउंट पर मिल रहा है
अगर इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो वह गोल्ड और डायमंड से जुड़े कारोबार करती है
इस कंपनी का सबसे निचला स्तर ₹123 है, जो कि 1 साल का भी सबसे निचला स्तर है
आज तक का सबसे ऊँचा स्तर इसका ₹290.45 है, जो की एक साल का भी सबसे ऊंचा स्तर है।
अगर इस कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो वह 348 करोड का है। जिसमें लगभग 35000 की ट्रेडिंग होती है।
इस कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 मार्च को हुई थी जिसमें यह एलान हुआ है इस कंपनी के शेयर को 5 टुकड़ो में बांटा जाएगा।
आपको बता दें इस बंटवारे के बाद कंपनी की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर हो जाएगी
स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी डेट का ऐलान होना बाकी है।
यह स्टॉक अभी ₹147.75 पर ट्रेड कर रहा है। जिसका नाम Radhika Jeweltech Limited है।
एक लाख का निवेशक बना 1.08 करोड़ का मालिक, इस स्टॉक ने दिया जोर दार रिटर्न