एक ऐसा स्टॉक जिसमें मात्र 2 दिन में ₹1500 की तेजी आगयी। शेयर में दिखी एक साथ 11% की तेजी
कंपनी का स्टॉक बुधवार को 12% की तेजी के साथ ₹7584 पर पहुंच गए थे।
गुरुवार को कंपनी का share ₹7495 पर जाकर बंद हो चुका था। गुरुवार को कंपनी के स्टॉक में लगभग ₹90 की गिरावट देखने को मिली थी।
इस कंपनी का कारोबार केमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ा है। जिसकी वजह से केमिकल में तेजी होने की वजह से इस share में भी तेजी देखने को मिली है
Paushak limited के share 12 दिसंबर 2008 को स्टॉक मार्केट में मात्र ₹28 पर ट्रेड कर रहा था।
कंपनी के स्टाफ में मात्र ₹100000 लगाए थे उसके अब तक ₹ 2.7 करोड़ के हो चुके होते
5 अप्रैल 2023 को कंपनी का स्टॉक ₹7721 पर ट्रेड कर रहा था।
Paushak limited ने अपने निवेशकों को 7 साल में 1417% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
हमने यहां पर कंपनी के परफॉर्मेंस की जानकारी आपको प्रदान करी है। यहां पर आपको कंपनी में इन्वेस्ट करने के राय नहीं दी हैं।
0.34 पैसे का शेयर बना ₹17 का, निवेशकों को 5000% तक का रिटर्न