झुंझुनूवाला के लिस्ट का एक ऐसा स्टॉक जिसे सरकार के द्वारा मिला ₹1919 करोड़ के ऑर्डर

जब से इस कंपनी को ऑर्डर मिला है, जबसे कंपनी के स्टॉक ने रफ्तार पकड़ ली है। जो फिलहाल ₹106 पर ट्रेड कर रहा है

1 साल के कंपनी का सबसे निचला स्तर ₹52.20 का है और आज तक का 0.55 पैसे का है।

यह स्टॉक आपको अभी अपने ऑल टाइम हाई से 50% से भी ज्यादा सस्ते पर मिल रहा है।

कंपनी का मार्केट कैप 6700 करोड का है। जो अभी अपने 1 साल के सबसे ऊंचे स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है।

इस कंपनी का मार्केट कैप 66,614 करोड़ का है।

इस कंपनी को मार्च में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा 1919 करोड के 5 नए आर्डर मिले थे।

इन ऑर्डर के चलते इस स्टॉक में इतनी रफ्तार पकड़ ली है जो महज 6 महीने पहले 70 पर ट्रेड कर रही थी वह आज 108 पर ट्रेड कर रही है।

एक वर्ष में इस स्टॉप में 64% की तेजी देखी गई है और इस वर्ष की शुरुआत से ही इस स्टॉक में अब तक 28% की तेजी देखी है।

इस कंपनी के स्टॉक का नाम है NCC Limited जो कि राकेश झुनझुनवाला की बकेट लिस्ट में भी है।

इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर कर ले। हमारे द्वार की गई रिसर्च आपके लिए एक प्रस्ताव है जिसे आप अपना भी सकते हैं और नहीं भी।

₹960 पार जाएगा टाटा का यह शेयर एक्सपर्ट बोले खरीदो