एक ऐसा share जो कोविड-19 के दौरान मात्र ₹13 पर ट्रेड रहा था, जो आज ₹293 पर ट्रेड कर रहा है।

Credit: Google

शेयर बाजार में ऐसे अनेक स्टॉक है,  जिन्होंने भी कोविड-19 के दौरान अपने पैसों का निवेश किया था वह आज करोड़पति बन चुके हैं।

इस कंपनी का मार्केट कैप 22462 करोड़ का है। जिसमे लगभग 16 लाख ट्रेडिंग होती हैं।

आज तक का इस स्टॉक का सबसे निचला स्तर ₹3.80 और सबसे ऊँचा स्तर ₹343.80 का है।

बीते हुए 3 सालों में इस share ने अपने निवेशकों को 2100% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

वित्त वर्ष 1 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5% तक का रिटर्न दे दिया है।

किसी भी निवेशक न इस स्टॉक में 3 साल पहले अपने एक लाख निवेश किए होंगे उसके आज 22 लाख में बदल गए होंगे।

पिछले तीन चार क्वार्टर से यह कंपनी लगातार प्रॉफिट पर चल रही है। जिसकी वजह से इस कंपनी के स्टॉक में बहुत तेजी देखने को नजर आ रही है।

इस स्टॉक को लेकर अब एक्सपर्ट भी बहुत बुलिश नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट के द्वारा बताए जा रहे इस शेयर की कीमत आने वाले समय में ₹400 के पार चली जाएगी।

एक्सपर्ट  अभी इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। जो आपको अभी प्रति शेयर ₹293 का पड़ेगा।

इस स्टॉक का नाम है Poonawalla Fincorp Limited

Energy सेक्टर का यह स्टॉक आपको भविष्य में करोड़पति बना देगा