34 पैसे का शेयर बना ₹17 का निवेशकों को 5000% तक का रिटर्न
Credit:_ Google
इस पेनी शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 1600% तक का रिटर्न दिया है।
यह बीएसई लिस्टेड पेनी शेयर 0.93 रुपए से बढ़कर ₹16 प्रति शेयर तक आ गए हैं।
यह पेनी शेयर पिछले तीन सेशंस में अपर सर्किट दिखा रहा है इसके साथ ही यह पिछले 5 सेशंस में 115% के लगभग ऊपर चढ़ा है।
इस मल्टीबैगर पेनी शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 5% तक का रिटर्न दिया है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं मरकरी मल्टी शेयर Mercury multi share की।
अगर किसी निदेशक में इस कंपनी में 2023 के शुरुआती दौर में ₹100000 निवेश किया है तो उसके अभी तक 1.25 लाख रुपए हो गए हैं।
इस शेयर में जिस भी निवेशक में लगभग 4 साल पहले अगर ₹100000 निवेश किए है। तो उसने अभी तक 4600000 रुपे तक का रिटर्न प्राप्त किया है।
इस शेयर की हिस्ट्री को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शेर अपने निवेशकों को आने वाले समय में इससे भी ज्यादा बेहतर मुनाफा देगी।
97% शेयर टूटने के बाद कंपनी की बदली किस्मत, शेयर बना रॉकेट