एक ऐसा स्टॉक जो आपको 50% भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है ऑल टाइम हाई से, निवेश करने का सबसे बेहतरीन मौका

आपको बता दें इस कंपनी का मार्केट कैप 29 हजार करोड़ का है।

यह स्टॉक अभी अपने ऑल टाइम हाई से 50% से भी ज्यादा ₹440 पर ट्रेड कर रहा है।

आने वाले समय में इस स्टॉक की कीमत लगभग ₹1000 के आसपास बताई जा रही है।

आज तक का इसका सबसे निचला सर  ₹16 का है और सबसे ऊंचा स्तर ₹918 का है।

इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो वह Domino's की franchise चलाती है।

आपको पता होगा प्रतिदिन Domino's का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे डोमिनोज की मांग बढ़ती रहेगी वैसे वैसे इस स्टॉक में तेजी देखने को मिलती रहेगी।

कुछ कारोबारी दिक्कतों के कारण स्टॉक में अभी इतनी मंदी है, जो निवेश करने का सबसे अच्छा मौका है।

इस स्टॉक का नाम है Jubilant Foodworks Limited, जो शुक्रवार को ₹10 की तेजी के साथ बंद हुआ है।

इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी जांच पड़ताल जरूर कर ले, कि आपको निवेश करना चाहिए या नहीं।

160% रिटर्न देने वाली कंपनी बांटने जा रही है डिविडेंड जाने रिकॉर्ड डेट