ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक एक ऐसा स्टॉक जिसका प्राइज जा सकता है ₹1830 पार
बुधवार को इस स्टॉक में ₹15 की तेजी आई थी जो कि ₹1425.85 पर बंद हुआ था
कंपनी का मार्केट कैप 5,85,299 करोड का है। जहां पर लगभग 22 लाख लोगों ने अपना पैसा निवेश कर रखा है।
कंपनी का स्टॉक अभी अपने 1 साल के सबसे निचले स्तर ₹1355 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
कंपनी का 52 week हाई ₹1889.60 का है और आज तक का सबसे ऊंचा स्तर 1953.90 का है।
जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को बाय की रेटिंग दे दी है पर इन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1600 रखा है।
लगभग 20 से भी ज्यादा एनलिस्टो की रिपोर्ट में इस स्टॉक को बाय की रेटिंग दे दी है।
लगभग 20 से भी ज्यादा एनलिस्टो की रिपोर्ट में इस स्टॉक को बाय की रेटिंग दे दी है। जिसमें शेयर का प्राइस ₹1730 रखा गया है।
ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटी ने अपनी रिपोर्ट के जरिए बताया कि स्टॉक का प्राइस ₹1830 जाएगा।
आज तक का इस कंपनी का सबसे निचला स्तर 0.71 पैसे का है। जिसका नाम है Infosys Limited
Bajaj Finance के शेयरों मैं अचानक आई तेज छलांग वजह जानकर हो जाएंगे हैरान