एक ऐसा स्टॉक जो पहुंच जाएगा 440 पर, एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बहुत बुलिश नजर आ रहे है

Credit:- Google

शुक्रवार के दिन इस स्टॉक में ₹2 की तेजी देखी गयी थी और सोमवार को यह स्टॉक ₹5 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

इस कंपनी का मार्केट कैप 3050 करोड का है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख की ट्रेनिंग होती है।

आज तक का इस कंपनी का सबसे निचला स्तर ₹309 और सबसे ऊँचा स्तर ₹527.65 का है

कंपनी का स्टॉक एक बार दोबारा Ipo के प्राइस बैंड के लेवल पर आ चुका है

26 सितंबर 2022 को इस स्टॉक ने अपना डेब्यू किया था। वही पर कंपनी की लिस्टिंग 450 की थी।

ब्रोकरेज फर्म की तरफ से इस स्टॉक को 'बाय' टैग दे दिया है।

Tips2trade के एआर इस स्टॉक के चार्ट पेटर्न को देखकर बहुत ही बुलिश नजर आ रहे हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक यह स्टॉक ₹338 से 440 तक जा सकता है।

इस स्टॉक का नाम है Harsha Engineering Int Ltd

इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी जांच पड़ताल जरूर कर ले।

मल्टीबैगर स्टॉक:- इन कंपनियों ने दिया पिछले 1 साल में 300% तक रिटर्न आइये जाने