एक ऐसा स्टॉक जो बंटने जा रहा है 10 टुकड़ों में, जाने kyat रिकॉर्ड डेट निकाली गई है

बीते हुए इन 3 सालों से अब तक इस स्टॉक ने अपनी निवेशकों को 1100% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

कंपनी ने अपने प्रत्येक शेयर को  10 टुकड़ों में बांटने की इजाजत दे दी है

कंपनी की तरफ से सामने आया है कि शेयर होल्डर्स ने 24 मार्च को पोस्टल बैलेट के जरिए share के बंटवारे मंजूरी दे दी है।

सोमवार को ओपन होते ही यह स्टॉक ₹3 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। जो कि शुक्रवार के दिन ₹28.10 पर बंद हुआ था।

इस कंपनी का मार्केट कैप 92 करोड का है। आज तक का इस कंपनी का सबसे निचला स्तर 0.06 पैसे का है।

महज 1 साल पहले यह शेयर ₹19.80 पर ट्रेड कर रहा था, ज्योति आज ₹31.85 पर ट्रेड कर रहा है।

इस कंपनी ने अपनी रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल 2023 को निकाली है।

इस कंपनी के स्टॉक का नाम है Comfort Intech Limited

50% से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है यह शेयर निवेश करने का सबसे अच्छा मौका