स्टॉक मार्केट में एक ऐसा स्टॉक सामने आ रहा है जो मात्र 14 दिन में 70% से भी ज्यादा बढ़ चुका है।

कंपनी का यह स्टॉक अब अपने ऑल टाइम हाई को भी तोड़ सकता है। कंपनी का यह share अभी अपने 5 साल के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का स्टॉक गुरुवार को 15% से भी ज्यादा तेजी के साथ ₹1474 पर पहुंच गया।

जबसे वॉलंटरी डीलिस्टिंग प्लेन अनाउंस हुआ है तब से स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

15 मार्च 2023 को कंपनी का स्टॉक बीएससी पर ₹847.75 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि आज रुपए ₹1450 पर ट्रेड कर रहा है।

20 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपनी अहम बैठक करने जा रहे हैं।

इस बैठक के दौरान कंपनी अपने इक्विटी शेयर के वॉलंटरी डीलिस्टिंग से जुड़े प्रस्ताव पर विचार करेगी।

इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.56% है जो कि दिसंबर 2022 के शेरहोल्डिंग पेटर्न के मुताबिक हैं।

TTK Health care Limited अभी अपने 1 साल के सबसे निचले स्तर से 70% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

Tata के शेयरों को बेचकर SP ग्रूप कर रहा है। अपना कर्ज चुकाने का प्लान।