एक ऐसी कंपनी का share जिसमें सोमवार को 20% से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है
Credit:- Google
कुछ दिनों से इस share में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। पर मंगलवार को इस share में अचानक से आई तेजी।
यह share सोमवार को ₹368 पर ट्रेड कर रहा था। जिस में तेजी आने की वजह से जो मंगलवार को ₹441 पर आ पहुंचा।
शेयरों में यह तेजी तिमाही रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है। जिससे शेयरों में 20% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
दिसंबर के क्वार्टर में इसकी टोटल इनकम ₹1285.72 लाख रहा है।
वित्त वर्ष 2022 के 9 महीने में इसका टोटल ऑपरेशनल इनकम ₹3945 लाख रहा है।
1 साल का इसका सबसे नीचा स्तर ₹314 और सबसे ऊंचा स्तर ₹680 रहा है।
इस कंपनी का मार्केट कैप ₹159 cr है। जिसमें लगभग 27000 की ट्रेडिंग होती है।
इस कंपनी का नाम है Tips film limited जो मंगलवार को ₹441.70 पर बंद हुआ है l
SBI Card मे निवेशकों की मौज, कंपनी ने किया 25% डिविडेंड देने का ऐलान, जाने रिकॉर्ड डेट