एक ऐसी कंपनी का शेयर जिसमे 12 contract मिलने से, शेयर का भाव जाएगा ₹150 पार
इस स्टॉक का सबसे निचला स्तर 0.20 पैसे का है और सबसे ऊँचा स्तर ₹114.65 का है।
12 contract एक साथ मिलने की वजह से ही इस कंपनी के शेयर में 7.5% की तेजी एक साथ देखने को मिली है।
रक्षा मंत्रालय (MOD) ने 5498 करोड़ के कुल 10 कॉन्ट्रैक्ट इस कंपनी को दिए है।
इसी के साथ 2 कॉन्ट्रैक्ट एरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक के साथ 2696 करोड़ की डील की है।
इस कंपनी का आज तक का मैक्सिमम रिटर्न 44,037% का है। जो वर्तमान में 22 पैसे से बढ़कर ₹97 पर आ पहुंचा है।
इस कंपनी के शेयर को आईसीआईसीआई ब्रोकरेज फर्म ने ₹125 के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।
आपको बता दें इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है।
इस कंपनी के स्टॉक का नाम है Bharat Electronics Limited
4400 करोड का कारोबार मिलते ही कंपनी के शेयर ने पकड़ी रफ्तार