Avalon Technology का IPO 3 अप्रैल को आ रहा है। जिसमें आप 6 अप्रैल तक अपना दांव लगा सकेंगे।
अगर इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो वह इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चर करती है।
आपको बता दे कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1025 करोड से घटाकर 825 करोड का कर दिया है।
यह कंपनी 1999 में स्थापित हुई थी जो एक एंड तु एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर फर्म है।
आपको बता दें कंपनी को अपना आईपीओ लाने की इजाजत सेबी के द्वारा जनवरी में मिली थी।
कंपनी आय का प्रयोग सामान्य कोपरेट मकसद और ऋण भुगतान के लिए किया जाएगा जो कि नए इशयू के द्वारा प्राप्त होगा।
परिचालन से इसका राजस्व 840 करोड़ रुपए का था, जो कि वित्त वर्ष 2022 तक का था।
इस कंपनी का हर एक शेयर 400 से 450 के बीच में होगा।
12 कॉन्ट्रैक्ट मिलने से कंपनी का शेयर जाएगा ₹150 पार