एक ऐसा स्टॉक जिसने 2 साल में दिया है 400% का return, जिससे निवेशक कोई मालामाल..

कोविड-19 के आने के बाद शेयर मार्केट पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है, इस समय कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं जिन्होंने अच्छा खासा रिटर्न भी दिया है।

इस share में बीते 2 सालों में 400% से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

26 मार्च 2021 को इस कंपनी का शेयर ₹458 पर ट्रेड कर रहा था जो कि आज ₹2336 पर ट्रेड कर रहा है।

अगर इस कंपनी के काम की बात करें तो वह पावर ट्रांसमिशन के एलुमिनियम कंडक्टर का उत्पादन करती है। इसी के साथ सिंथेटिक रबर, लेटेक्स आदि जैसी चीजों का भी उत्पादन करती है।

महज 1 साल पहले यह शेयर ₹556.25 पर ट्रेड कर रहा था जो कि 1 साल का सबसे नीचा स्तर था।

1 साल का इसका सबसे ऊँचा स्तर  ₹2459 का है। जिसमें बुधवार को भी इसमें ₹50 की तेजी देखने को मिली है।

इस स्टॉक का नाम है Apar Industry Limited। जिसका मार्केट कैप ₹8711Cr का है।

महज 1 दिन में 20% से भी ज्यादा बढ़ गया share, निवेशक हुए मालामाल, experts बोले और ऊपर जाएगा