जहां पर अडानी के स्टॉक मैं गिरावट देखने को मिली है वहीं पर अडानी का एक ऐसा स्टॉक जो आपको दे सकता है 261% से भी ज्यादा कर रिटर्न
हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मात्र 1 साल के भीतर ही अडानी के कुछ स्टॉक अब आप को मालामाल कर सकते हैं।
गुरुवार के दिन अडानी के इस स्टॉक पर 5% का अपर सर्किट लग चुका था और भाव ₹956 पर आ चुका था
1 फरवरी 2023 को कंपनी के शेयर ने ₹630 के लेवल को टच किया था। जो कि 1 साल का सबसे निचला स्तर था।
यह वही अडानी के संकट का समय था जिस समय हिडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी और अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।
1 साल के सबसे ऊंचे स्तर को इस स्टॉक ने 16 सितंबर 2022 को हुआ था जो कि ₹4238 का था।
इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के डाटा के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस share की कीमत में अब भारी तेजी देखने को मिल सकती है। जो कि आपको 280% से भी ज्यादा मुनाफा दे देगी
अब उम्मीद करी जा रही है 280% का रिटर्न आपको मात्र 1 साल के भीतर ही मिल जाएगा।
अडानी के इस स्टॉक के कंपनी का नाम है Adani Transmission Limited
0.34 पैसे का शेयर बना ₹17 का, निवेशकों को 5000% तक का रिटर्न