अडानी को फिर लगा एक बार 21000 करोड का फटका... अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान खिसके

इन बीते कुछ दिनों में गौतम अडानी के शेयरों में फिर से तेजी देखने को मिली है

लेकिन मंगलवार को शेयरों में बहुत ही तेजी से गिरावट देखने को मिली है जो बुधवार को भी जारी रही है

जहां अडानी के शेयरों में अप्पर सर्किट लगते हैं वहीं मंगलवार के दिन अडानी के 4 शेयरों में लगा लोअर सर्किट

इसी के साथ बुधवार को मार्केट खुलते ही अडानी के तीनों शेयर में Adani power, Adani Transmission और Adani total gas पर लगा लोअर सर्किट।

इस शेयर में गिरावट होने की वजह से गौतम अडानी को 24 घंटे के भीतर ही 21000 करोड का झटका लगा

इतने करोड़ के नुकसान की वजह से यह अमीरों की लिस्ट में पांच पायदान खिसकर 26 वे नंबर पर पहुंचे

बीते दिन सोमवार को अडानी के शेयर में लगातार तेजी जा रही थी जिससे वह अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर थे

लेकिन बुधवार को ही दोपहर के समय अडानी के शेयर में फिर से तेजी देखने को मिली

बुधवार और गुरुवार को अडानी के शेयर में तेजी होने की वजह से इन्होंने अपना फिर से back up किया

जहां यह बुधवार के दिन अमीरों की लिस्ट में 26 नंबर पर थे वही पर अडानी ने अपना बैकअप करके 24वे नंबर पर आगए

Zee Entertainment के शेयर में 8% की वृद्धि जाने क्यों, Experts ने बोला अभी खरीद लो