एक ऐसी खबर जिसने शुगर कंपनियों के शेयरों में ला दी तेजी। इस ख़बर के आते ही शुगर कंपनी के शेयरों में दिखी 9% तक की तेजी।

Credit:- Google

BSE मे गुरुवार को शुगर कंपनियों के शेयरों में इंट्रा डे की बात करें तो लगभग 10% की तेजी आई थी

Balrampur chini कंपनी के शेयर आज ₹414 को ओपन हुआ था और तेजी के साथ ₹423.05 के स्तर को छू लिया

डालमिया भारत शुगर, रेणुका शुगर जैसे चीनी कंपनी के स्टॉक में आज 3% से भी ज्यादा तेजी देखी गई है।

2025 तक सरकार के इथेनॉल के यूज़ को 2 गुना के लक्ष्य को हासिल करने की वजह से शुगर कंपनियों में इतनी तेजी देखी गई है

वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआत के 6 महीने मे शुगर कंपनियों में गिरावट देखने को मिली थी

शुगर कंपनी को प्रोडक्शन 3% से गिरकर 29.9 मिलियन का लेवल आ चुका था।

ISMA के आंकड़ों के अनुसार इसके पहले वित्त वर्ष में 6 महीने के दौरान शुगर का प्रोडक्शन 30 मिलीयन टन था।

अब 2022-23 के 6 महीने का प्रोडक्शन 34 मिलियन टन हो चुका है।

90% गिरावट के बाद 5 दिन में 66% की तेजी, लग रहे हैं अपर सर्किट