एक ऐसा स्टॉक जिसमें अब तक 90% से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है पर लग रहे हैं 2 दिन से अपर सर्किट और 5 दिन 65% से भी ज्यादा की तेजी
धानी सर्विसेस के शेयर 5 दिन में लगातार 65% तक बढ़ चुके हैं।
2 सालों में धानी सर्विस का share ₹362 से लगातार गिरता ही जा रहे हैं जो की अब मात्र रु 23.62 पर आ गया।
इस कंपनी के स्टॉक का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹23.60 का है और सबसे ऊंचा स्तर ₹74.30 का है
धानी सर्विस जो की फाइनेंसियल बिजनेस से जुड़ी है इसके शेयरों में अचानक से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जिसमें लगातार अप्पर सर्किट लग रहे हैं।
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2050 करोड के आसपास है। जिसमें लगभग 9 करोड के आसपास trading होती है।
कंपनी के स्टॉक का आज तक का सबसे निचला स्तर ₹4.99 पैसे का है और सबसे ऊँचा स्तर ₹819.80 का है।
धानी सर्विसेज का शेयर गुरुवार को ₹35.90 पर ओपन हुआ और जोकि ₹40.95 पर जाकर बंद हुआ।
Dhani Services Limited के शेयरों में 5 साल के भीतर 86% से भी ज्यादा गिरावट आ चुकी है।
1 साल में मिलेगा लगभग 300% रिटर्न, जाने कंपनी का नाम