टाटा कंपनी का यह शेयर ₹600 पार, जाने एक्सपर्ट की राय।

नमस्कार अब आप सभी लोगों ने भी टाटा कंपनी में निवेश कर रखा है या टाटा की किसी कंपनी में निवेश करने की इच्छुक है। तो मैं आपके लिए एक शानदार जानकारी लेकर आई हूं।

टाटा की एक कंपनी कि सेल्स में तेजी आई है इस तेजी से टाटा की एक कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। इस बीच एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में इस शहर के प्राइस लगभग ₹600 के पार जाएगी।

बीएससी में शेयर की कीमत

अगर टाटा कंपनी के इस शेयर की कीमत की बात की जाए तो बीएससी में शेयर की कीमत 437.55₹ है। 6 अप्रैल को यह शेयर 2.61% की तेजी के साथ बंद हुआ है। आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण बाजार बंद था जिसके कारण शेयर की प्राइस हम नहीं बता पा रहे हैं।

आज के पिछले 1 साल के रिकॉर्ड देखे तो 17 अगस्त 2022 को इस शेयर की कीमत 494.50₹ थी। पिछले 1 साल का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं 12 मई 2022 को शेयर की कीमत 366.05 ₹थी। यह पिछले 1 साल का सबसे निचला स्तर है।

कंपनी का नाम

दोस्तों आपको इतना तो ऊपर पता ही चल गया कि हम टाटा की कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं यह टाटा की एक ब्रांच है। जिसका नाम है “टाटा मोटर्स”। टाटा मोटर्स कंपनी की सेल्स मैं बढ़ोतरी के कारण टाटा मोटर्स में काफी ज्यादा तेजी आई है। सेल्स में बढ़ोतरी के कारण इसकी शेयर प्राइस अभी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इससे टाटा मोटर्स कंपनी की शेयर प्राइस काफी ज्यादा बढ़ गई है।

ब्रोकरेज ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने अपने रिसर्च के मुताबिक इस टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर को लगभग ₹530 पर अंकित किया है। यह एक अनुमानित टारगेट प्राइस है। स्पाइस के मुताबिक ब्रोकरेज मोतीलाल टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह देते हैं। वही आईआईआई फल के सिक्योरिटी अनुज ने कंपनी के शेयर के लिए वीकली टारगेट प्राइस तय किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले हफ्ते इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹460 तक आ सकती है।

सेल्स में तेजी

इस टाटा मोटर्स कंपनी के बाजार में 3% की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण बिक्री की ईकाई 89351 हो गई है। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 44077 यात्री वाहनों की बिक्री की। मार्च में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले 1 साल में 47050 वाहनों से गिरकर 46823 वाहन पर आ गई है। अगर हम इसकी 2022-23 की बिक्री की बात करें तो इस कंपनी की बिक्री 931957 इकाई रही है। जोकि 2021-22 के मुताबिक 35% अधिक है।

Leave a Comment