मल्टीबैगर स्टॉक:- इन कंपनियों ने दिया पिछले 1 साल में 300% तक रिटर्न आइये जाने

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपको जानकारी होगी कि पिछले साल का यानी 2022 और 23 का शेयर मार्केट पूरा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। कई निवेशकों को शेयर मार्केट के अंदर काफी नुकसान उठाना पड़ा है इस कारण लेकिन इसी के बीच में कुछ लोग ऐसे भी है जिसने अपने ग्राहकों को तीन सौ पर्सेंट तक का भी रिटर्न दिया है। कुछ ऐसी स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर रहे हैं जो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।

mutltibagger stocks :-

दोस्तों जहां पर शेयर मार्केट में निवेश करने से 2022 और 23 में निवेशकों को काफी हानि का सामना करना पड़ा है क्योंकि 2022 और 23 फाइनेंसियल रूप से काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है इसी के बीच में करीब 33 ऐसी स्मॉल कैप कंपनी आ रही जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया और वह अपने निवेशकों को तीन सौ पर्सेंट रिटर्न दे चुकी है हम बात करने वाले हैं उन्हीं कंपनियों के बीच में से कुछ ऐसी 5 कंपनियों के बारे में जो अपने निवेशकों को डेढ़ सौ से ज्यादा return दे चुकी है।

1 एल्युमिनियम कंडक्टर कंपनी

apar इंडस्ट्रीज जो एल्यूमीनियम कंडक्टर बनाने का काम करती है 2022 23 में इसने अपने निवेशकों को करीब तीन सौ पर्सेंट तक का रिटर्न दिया कंपनी के शेयर बीएसई इंडेक्स पर आज की तारीख में 3 परसेंट की तेजी के साथ 2583.85 पर ट्रेड कर रहे हैं ।हम आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक के अंदर हाईएस्ट प्राइस अगर देखा जाए तो ₹2632 तक रही है जबकि बहुत सारे लोगों ने इसे केवल ₹558 में खरीदा था यानी इसकी 52 वीक लो प्राइस मात्र ₹558 थी जो आज के समय में बढ़कर ₹2583 हो चुकी है।

2 ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी

दोस्तों अगर दूसरे नंबर पर बात करें जिसने अपने ग्राहकों को 2022 23 में 200% तक का रिटर्न दिया है तो तो आती है ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को पिछले साल में 198 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है कंपनी के शेयर आज के तारीख में ₹398 पर ट्रेड कर रहे हैं।

3 ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियां

दोस्तों आपने ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी स्टर्लिंग टूल्स उसके बारे में तो सुना ही होगा इस कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 195 प्रेसिडेंट तक का तगड़ा रिटर्न दिया है बता देंगी इस कंपनी के शेयर आज की तारीख में ₹404 के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं यदि इसकी सबसे कम प्राइस देखी जाए 1 साल में तो ₹115 ही है

4 इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियां

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियां पावर मेक स्ट्रक्चर जो भारत के लीडिंग कंपनी है उसने भी अपने निवेशकों को पिछले साल में 104 में पर्सेंट का रिटर्न दिया है कंपनी के शेयर जहां आज की तारीख में 2 परसेंट की तेजी के साथ 2522.75 का ट्रैड कर रहे हैं। वह इस कंपनी की 1 साल की शुरुआती प्राइस मात्र ₹804 थी।

5 पंप और पंपिंग के उत्पादन की कंपनियां

दोस्तों पंप और पंपिंग यह कंपनी wpil जो इस साल के शुरुआत में ₹835 में थी वही वह आज के समय में अपने ग्राहकों को 195 पर्सेंट का रिटर्न दे रही है और आज कंपनी के शेयर 2448 ₹95 के साथ अपने निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं।

दोस्तो आज के पोस्ट में हमने आपको पांच टॉप मल्टीबैगर कंपनियों के बारे में बताया है। जिन्होंने 2022- 23 में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Leave a Comment