सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलताअवैध हथियार पिस्टल सहित 1 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार 

Spread the love

 

रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम  राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के मार्गदर्शन , अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाका तथा एसडीओपी सैलाना  ईडला मौर्य के निर्देशन मे सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

अपराधो का विवरण- दिनांक-29.9.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने से थाने के उप निरीक्षक आर.पी.सारस्वत व टीम के द्वारा पिपलौदा फन्टे सैलाना से आरोपी ऋषिकांत पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 32 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना को गिरफ्त मे लेकर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की । आरोपी से पुछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त देशी पिस्टल संदीप जाट निवासी सकरावदा वाले से 15 हजार रुपये मे खरीदा हूँ उक्त पिस्टल संदीप जाट और भेरुसिह डाबी ने करीब चार माह पहले मुझे लाकर बेची थी ।

आरोपी ऋषिकांत त्रिवेदी को गिरफ्तार कर अप.क्रं.312/2023 धारा 25 आयुद्द अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त फरार आरोपी भेरुसिह डाबी व संदीप जाट के गिरफ्तारी के लिये थाने से टीम बनाकर उनके ठिकानो पर दबिश दी जा रही है ।

अपराध मे गिरफ्तार आरोपी-

1-ऋषिकांत पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 32 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना

फरार आरोपी-

1-भेरुसिह पिता बलवंतसिह ड़ाबी उम्र 28 साल निवासी ग्राम चौराना

2-संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी ग्राम सकरावदा

जप्त वस्तु- एक देशी पिस्टल किमती 15000/-रुपये

आपराधिक रिकार्ड- आऱोपी भेरुसिह डाबी के विरुद्द 3-चोरी के अपराध, 1- नकबजनी ,1-धारा 34(2) आबकारी एक्ट का तथा 1- अवैध वसुली का इस प्रकार कुल -6

आपराधिक रिकार्ड आरोपी संदीप जाट-1-अपहरण एंव बलात्कार के 02 प्रकरण,हत्या का 1 प्रकरण,हत्या के प्रयास के 03 प्रकरण, अवैध वसुली के 02 प्रकरण तथा फोन से गाली गलौच मारपीट के 3 प्रकरण कुल -11 प्रकरण दर्ज है ।

गठीत टीम– आरोपीयो की गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक मो.अय्युब खांन , उनि आर.पी.सारस्वत , आर. 668 मुकेश मेघवाल, आर.398 फकीरचंद सोलंकी,आर.1121 संदीप परमार आऱ. 980 सतीश परमार

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *