Republic Day wishes in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट mpg999.com पर आने के लिए बहुत धन्यवाद। जैसे कि आप सबको पता है कि इस बार हम सब 74वा गणतंत्र दिवस मनाएंगे। 26 जनवरी को हमारे भारत के संविधान को लागू किया गया था इसलिए हम सब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बनाते हैं। इसे और धूमधाम से बनाने के लिए हम सब लोगों को बधाई भेजते हैं। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई लेकर आए है हिंदी में जो आप लोगों को भेज सकते हैं। Republic Day Wishes In Hindi 2023

तो अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को कुछ खास तरीके से बधाई भेजना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं:– अपनी फोटो से गणतंत्र दिवस पोस्टर कैसे बनाएं ( Apni photo se Republic Day Poster kaise banaye)

इसमें हमने आपको बताया है कि आप अपनी फोटो से खुद का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं।

Republic Day Wishes In Hindi ( गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं)

ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से।

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक दिल में जान है।

राष्ट्र के लिए मान सम्मान रहे,

हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,

देश के लिए एक दो तारीख नहीं,

भारत के लिए ही हर सांस रहें

Happy Republic Day

Republic Day wishes in Hindi

आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पर मरता है

कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पर मरता है

यह देश है उन दीवानों का यहां

हर बंदा अपने हिंदुस्तान पर मरता है।

Happy Republic Day

इंडियन होने पर करिए गर्व,

मिलकर मनाए लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलकर हरओ,

घर घर पर तिरंगा लहराओ……

जय हिंद जय भारत

नफरत बुरी है ना पालो इसे,

दिलों में खलिश है निकालो इसे,

ना तेरा… ना मेरा….ना इसका….

न उसका यह सब वतन है संभालो इसे!

Happy Republic Day

यह बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने कि

ऐसे वतन को सदा दिल में बसाए रखना

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस

इतनी है कि हम सब

हिंदुस्तानी हैं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,

ना बड़ा सा नाम मेरा है,

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है

मैं “हिंदुस्तान” का हूं

और “हिंदुस्तान” मेरा है!

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये आन तिरंगा है,

ये शान तिरंगा है, ये अरमान तिरंगा है,

ये अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिरंगा है!!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

चढ गए जो हंसकर सूली,

खाए जिन्होंने सीने पर गोलियां,

हम उनको प्रणाम करते हैं

जो मिट गए देश पर

इस पर हम उनको सलाम करते हैं।

दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंग का तिरंगा

अपनी यह पहचान है।

Happy Republic Day

लहराए तिरंगा अब सारी आसमां पर

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर

कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Republic Day wishes in Hindi

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,

बची है जो एक बूंद लहू की तब तक

भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

!! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Leave a Comment