Tata के इस शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की पत्नी को किया मालामाल, 1 महीने में दी 692 करोड़ की कमाई।

शेयर मार्केट का जाना माना चेहरा दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में आपको कई ऐसे स्टॉक देखने को मिल जाएंगे जो आज के समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं उन्हीं लोगों के समूह में एक स्टॉक टाइटन का है जो टाटा समूह के ग्रुप का है।

रेखा झुनझुनवाला के स्टॉक पोर्टफोलियो:– जो व्यक्ति शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है उनमें शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो राकेश झुनझुनवाला को नहीं जानता मैं तो अब हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके शेरों के बिजनेस को संभालती है और उनके पोर्टफोलियो में अभी ऐसे कई शानदार स्टॉक देखने को मिले हैं जो अपने ग्राहकों को एकदम से तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं ऐसे स्टॉक के बीच में एक ऐसा स्टॉक है टाइटन का स्टॉक में अचानक तेजी आई है और 1 महीने के दौरान ही इसने अपने निवेशकों को जबरदस्त कमाई दी है और इसके कारण झुनझुनवाला की दौलत में भी जबरदस्त उछाल आया है यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि एलआईसी समर्थित टाइटन में 5.17 फ़ीसदी की हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला की है यानी कि इनके 45895 970 शेयर है।

कितना फायदा हुआ निवेशकों को कितनी बड़ी शेयर की कीमत

टाइटन की शेयर की कीमत जहां शुरुआती महीने में 2397 रुपए प्रति शेर थी वही यह महीने के अंत तक बढ़कर ₹2548 पहुंच गई यानी एक महीने में ही अपने निवेशकों को प्रति शेयर पर डेड सो रुपए की कमाई दी दिसंबर 2022 के अंदर झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 45895970 शेयर थे।

दोस्तों रेखा झुंझुनू वाला के पास शेयरों के संख्या को देखकर और प्रति शेर में डेढ़ ₹100 की कमाई को देखकर आप यह आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने 1 महीने में कितने रुपए की कमाई की अगर हम एक महीने की गणना करें तो रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति लगभग 6925701873 या सीधा बोले तो लगभग 692 करोड बढ़ गई है।

Leave a Comment