819 करोड़ का ठेका मिलते ही share मे दिखी तेजी, Experts बोले खरीदो

एक ऐसा शेयर, जिसकी कंपनी को 819 करोड़ का ठेका मिलते है जिस में देखने को मिली तेजी। जिसकी वजह से निवेशको ने अपनी रूचि दिखाई और शेयर खरीदने की मची होड़।

819 करोड़ का ठेका मिलते ही share मे दिखी तेजी, Experts बोले खरीदो

Stock Market News:– आपको बता दें PNC Infratech कंपनी के शेयर आज 8% से भी ज्यादा बढ़कर 289 के स्तर को छू चुके हैं। इस कंपनी के स्टॉक में तेजी होने की वजह एक कॉन्टैक्ट है। यह डील pnc Infratech कंपनी और सड़क मंत्रालय के बीच में हुआ है। जहां पर परिवहन मंत्रालय और सड़क मंत्रालय ने कंपनी को 819 करोड का प्रोजेक्ट दिया है।

यदि आपको किसी भी कंपनी के शेयर में तेजी या गिरावट देखने को मिलती है। तो आपको समझ जाना चाहे इस कंपनी ने अपनी कोई बहुत बड़ी डील की है या इस कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान भुगतना पड़ा है। इन दिनों शेयर मार्केट में बहुत गिरावट देखी जा रही है क्योंकि अभी मार्च क्लोजिंग आ चुकी है तो इसकी वजह से भी शेयर मार्केट पर प्रभाव पड़ा है।

आपको बता दें इस कंपनी को 74.700 किलोमीटर तक फोरलेन प्रोजेक्ट बनाने का ठेका मिला है। इस कंपनी का कारोबार हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवे आदि जैसे कार्य का कंस्ट्रक्शन का काम करती है।

महज छह महीनों के भीतर कंपनी में 13% से भी ज्यादा तेजी देखी गई है। जिसने भी इस कंपनी में 1 साल पहले अपने पैसों को निवेश किया था और अभी तक होल्ड करके रखा था, उसको अभी तक 18% से भी ज्यादा मुनाफा देखने को मिला है।

इस कंपनी का मार्केट कैप ही 6800 करोड़ का है। जहां पर लगभग 71lakh ट्रेडिंग हो रही है। 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹219 का है और सबसे ऊंचा स्तर 1 साल का ₹352 का है। इस कंपनी का आज तक का सबसे निचला स्तर ₹69.28 का है।

Leave a Comment