Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा या नहीं? कच्चे तेल के भाव पर जानें लेटेस्ट अपडेट

Spread the love

Petrol Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 86 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. वहीं, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अभी किसी तरह का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. देश भर में लंबे समय से तेल की कीमतें स्थिर हैं.

आज, 16 अप्रैल को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Read more : PM kisan 14th installment : किन किन किसानो के खाते में आएगी 14वी किस्त, लिस्ट में अपना नाम केसे देखें, देखे पूरी जनकारी

iocl के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है. मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं. ऐसे में सवाल है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी दाम घटे या बढ़े नहीं हैं तो ऐसे में कीमतें कब तक स्थिर रहेंगी?

शहर का नाम पेट्रोल रुपये प्रति लीटर डीजल रुपये प्रति लीटर

  • श्रीगंगानगर 113.48 98.24
  • मुंबई 106.31 94.27
  • जयपुर 108.48 93.72
  • चेन्नई 102.63 94.24
  • कोलकाता 106.03 92.76
  • भोपाल 108.65 93.90
  • पटना 107.24 94.04

पिछले साल जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल चला गया था. इसकी कीमत अब 86 डॉलर प्रति बैरल के पार है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बदलाव के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मई 2022 से अपरिवर्तित हैं.

Read more : LPG Gas Cylinder Price एलपीजी सिलेंडर हुआ फिर सस्ता जाने अपने शहर के नए रेट

बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *