meshoo में ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर लेकर पैसे कैसे कमाएं 2023

नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज की पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि meshoo se paise kese kmaye, meshoo app me buisness kese kare, meshoo ऐप में ज्यादा से ज्यादा order कैसे ले।

meshoo se paise Kaise kmaye

दोस्तों यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है। या फिर आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है और आप बिना इन्वेस्टमेंट के हर महीने 25 से ₹30000 रूपए कमाना चाहते हैं। आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। आज की हमारी पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है। क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाली हू।जिसकी सहायता से आप हर महीने 25 से 30,000 पर आसानी से कमा सकते हैं। और इसके साथ-साथ अब घर बैठे बैठे काम कर सकते हैं । दोस्तों आप रोजाना तीन से चार घंटा काम करके इस एप के सहायता से आराम से पैसे कमा सकते हैं।

मैं जिस आपकी बात कर रही हूं जिससे आप रोज 3 से 4 घंटा काम करके बहुत आसानी से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकते हैं। उस ऐप का नाम है। Meshoo । दोस्तो आपने meshoo app के बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट देखे होंगे जहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं। Meshoo app से shopping करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि meshoo app क्या है? Meshoo ऐप से पैसे कैसे कमाएं। Meshoo app se paise kamane ke bare me सम्पूर्ण जानकारी

meshoo app क्या है?

दोस्तों यह एक ecommerce business app हैं। इस एप के द्वारा आप ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं यह एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) ऐप है। इस ऐप के अंदर बहुत सारे होलसेलर होते हैं जो कि अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट में बेचते हैं। इससे आपको अन्य online app से ज्यादा सस्ते में माल मिलता है। यह एक प्रकार का Reseller app भी है। जो आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाने का साधन उपलब्ध करवाती है। यहां पर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट सेल करने के लिए मिल जाते हैं वह भी होलसेल रेट पर । आप उन प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़ सकते हैं और मार्जिन जोड़ने के बाद में वह प्रोडक्ट सीध के सीधे कस्टमर के घर भी पहुंचा सकते हैं। कंपनी खुद प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक पहुंच जाती है और प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर कंपनी द्वारा ही उसे रिटर्न किया जाता है आपके कस्टमर को कभी भी यह पता नहीं चलता कि यह प्रोडक्ट कौन सी कंपनी से आया है। पार्सल के ऊपर सिर्फ और सिर्फ आपका नाम और फोन नंबर लिखे हुए होते हैं। कि बिल रेट होती है जो आपने अपने मार्जन के साथ लगाई है। Meshoo app किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना और बेचना बहुत आसान है। औरmeshoo app से बहुत आसानी से आप प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं। meshoo app se kmaye paise

meshoo app download kaise kare

दोस्तों यह बहुत ही विश्वसनीय ऐप है। इसलिए आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा इसके अलावा आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

meshoo app में registration कैसे करें

Meshoo app में Ragistration करना बहुत आसान है ।आप मात्र अपने मोबाइल नंबर के सहायता से meshoo app के अंदर रजिस्ट्रेशन कर ले सकते हैं।

  • Ragistration के बाद में आप पहले ही meshoo के ऊपर अपना अकाउंट बना ले ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
  • जैसे ही आप meshoo ऐप ओपन करते वहां पर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देता है। पर आपको एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें जाकर अपना नाम , और फोटो, अपने अरे मैं कुछ जानकारी भरकर आप meshoo के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • यहीं पर आपको bank account का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको वहां पर जाकर अपने बैग से संबंधित सभी जानकारियां भरलेली है ताकि आप जो भी पैसे मिश्र से कमाए पर तुरंत आपके खाते में आ सके।

meshoo app से पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों इस ऐप के अंदर आपको पैसे कमाने के दो तरीके मिलते हैं।

  • product Resell करके
  • refer करके
product Resell करके कमाएं meshoo से पैसे कमाएं ( meshoo app se paise kese kmaye)

मीशो एप के अंदर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट दिखाई देते हैं जो कि होलसेल रेट पर होते हैं। उन product के नीचे ही उनकी प्राइस लिस्ट लिखी होती है। अब आपको जो प्राइस लिस्ट लिखी है उस प्राइस लिस्ट में अपना मार्जन जितना भी आप उस प्रोडक्ट के ऊपर जोड़ना चाहते हैं। वह जोड़कर कस्टमर के घर पर डिलीवर करना होता है। यदि कस्टमर आपके द्वारा दिया हुआ प्रोडक्ट रख लेता है तो कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट लिस्ट के पैसे काट कर आपका मार्जिन आपके बैंक account में भेज दिया जाता है। और इस प्रकार आप मीशो एप से पैसे कमा पाते हैं। दोस्तों आप ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर लेकर और अपना मार्जिन रखकर से हर महीने के ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

meshoo में order book कैसे करें?
  • दोस्तों meshoo में आपको जो भी प्रोडक्ट आर्डर करना है उस प्रोडक्ट के नीचे आपको buy now का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • फिर आपको कस्टमर का एड्रेस डालना है। दोस्तों इस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट सीधा कस्टमर के घर पर डिलीवर किया जा सके वह तो आप बेझिझक अपना मार्जिन जोड़कर डायरेक्ट कस्टमर का एड्रेस यहां पर डाल सकते हैं।
  • उसके बाद में आपको payment method सिलेक्ट करना है। आप cash on delivery करना चाहते हैं। या online payment करना चाहते हैं।
  • दोस्तों इसके ठीक नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा कि आप इस प्रोडक्ट को अपने लिए मंगवा रहे हैं। या इस प्रोडक्ट को रीसेल कर रहे हैं। अगर आप इस प्रोडक्ट को रीसेल कर रहे हैं। तो yes बटन पर क्लिक करें और वहां पर अपना मार्जिन डालें।
  • और submit के बटन पर क्लिक कर दें यह आपका ऑर्डर बुक हो जाएगा।
meshoo se kmaye paise account me kese aayenge
  • दोस्तों जब आप का प्रोडक्ट कस्टमर के घर पर पहुंच जाता है और कस्टमर से पैसे लेने के बाद में 2 से 3 दिनों के अंदर अंदर आपका margin आपके खाते में आ जाता है।
  • आप account section में जाकर my payment options पर क्लिक करके आपके बैलेंस का स्टेटस जान सकती है। और meshoo से पैसे कमा सकते हैं।
meshoo से पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर कैसे लें । ( Meshoo app se paise kese kmaye)

दोस्तों meshoo के अंदर अकाउंट बनाने के बाद में ज्यादातर लोगों को यह समस्या आती है कि अब ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर कैसे लें या फिर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सामान कैसे बेचे।

  • Facebook :– दोस्तों meshoo के अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने और ज्यादा से ज्यादा आर्डर लेने का सबसे अच्छा साधन है फेसबुक। Facebook के अंदर आपको marketplace का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले सकते हैं। इसके अलावा आपको फेसबुक पर बड़े-बड़े ग्रुप और पेज भी मिल जाते हैं ।जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर दे सकती है।
  • Instragram:– दोस्तों instragram के ऊपर आप अपना खुद का एक meshoo product का अकाउंट बना सकती है। उस पर और इंस्टाग्राम से भी ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले सकती है। इसके साथ-साथ आप instragram पर स्टोरी और अपने स्टेटस में भी अपने प्रोडक्ट को लगा सकती है।
  • Whatsapp:– आज के समय में हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है ।ऐसे में आप अपना खुद का व्हाट्सएप ग्रुप बना सकती है। जिसमें अपने सभी रिश्तेदारों को ऐड कर सकती है और उनको एक साथ meshoo के प्रोडक्ट लिस्ट कर सकती। इसके साथ-साथ आप व्हाट्सएप के स्टेटस का भी सहारा ले सकती है।
  • आस पास:– इसके अलावा दोस्तों आप अपने आसपास के पड़ोसियों रिश्तेदारों व है जान पहचान के लोगों को meshoo के प्रोडक्ट बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Refer करके कमाएं meshoo से पैसे

दोस्तों प्रोडक्ट को सेल करने के साथ-साथ आप meshoo ऐप को रेफर कर के भी पैसे कमा सकती है। इस ऐप के अंदर प्रत्येक रेफर पर आपको ₹100 मिलते हैं। यदि कि आप 10 लोगों को अगर meshoo app रेफर करते हैं तो सीधा-सीधा 1000 पर आसानी से कमा लेते हैं।

Final word:– ( meshoo app से पैसे कैसे कमाएं)

दोस्तो आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी लोगों को meshoo app se paise kese kmaye के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी के अंदर प्रदान की है कि कैसे आप मीशो एप से रोजाना तीन से चार घंटा काम करके हर महीने 40 से ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं। Meshoo app से पैसे कमाना बहुत आसान है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप इस एप से पैसे कमा सकते हैं। दोस्त मेने मेरी तरफ से यहां पर आपको meshoo ऐप से पैसे कैसे कमाएं के बारे में सारी जानकारी दी है फिर भी आपको भी meshoo एप से पैसे कमाने मे कोई भी समस्या आती है तब हमें कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment