Kasturba Gandhi Poster Kaise Banaye :- Best Easy Method

नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है mpg999.com मे। अगर दोस्तों इस बार आप kasturba gandhi jayanti पर लोगों को नए अंदाज में बधाई भेजना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फोटो से kasturba gandhi Poster कैसे बना सकते है।

इस पोस्टर को बनाना बहुत ही आसान है आप इसे कुछ मिनटों में बना भी लेंगे पर इसे बनाने के लिए आपको दो-तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

kasturba Gandhi Poster Kaise Banaye

Poster बनाने के लिए आवश्यक चीजें

  1. Background Image
  2. One Photo (our)
  3. Editing App
Background Image Of kasturba gandhi Poster

दोस्तों पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा डाली हुई बैकग्राउंड इमेज को डाउनलोड कर लेना है।

kasturba gandhi
kasturba gandhi background
kasturba gandhi Poster बनाने की प्रक्रिया

इस पोस्टर को को बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एडिटिंग एप्लीकेशन को ओपन कल लेना है। इसके लिए मैं picsart app का इस्तेमाल कर रहा हूं आप भी पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको एक ऐसा इंटरफ्रेंस देखने को मिल जाएगा जहां पर आपको सेंटर पर plus + का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।

kasturba gandhi
kasturba gandhi Poster

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने फिर से 5-6 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से आपको सबसे ऊपर की साइड में Edit a Photo का Symbol दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

kasturba gandhi
kasturba gandhi Poster

इस पर क्लिक करने के बाद आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी जहाँ से आपको बैकग्राउंड इमेज को चुनना है।

अपनी बैकग्राउंड इमेज को चुन लेने के बाद आपको वहां पर अपनी फोटो को जोड़ना होगा। अपनी फोटो को ऐड करने के लिए आपको नीचे की साइड बार में Add Photo का symbol मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।

kasturba gandhi

इस पर क्लिक करने पर आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी जहां से आपको अपनी एक अच्छी सी फोटो को चुन लेना है। अब आपको यहां पर अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना होगा। अगर आपके पास पहले से ही फोटो का बैकग्राउंड रिमूव है तो वह फोटो ले सकते है नहीं तो आप अपनी फोटो को चुन लीजिए उसका बैकग्राउंड रिमूव कर लीजिए।

अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए पहले आप अपनी फोटो पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको नीचे की साइड में Remove Background (RB) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।

kasturba gandhi

फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद आपको उसको एक जगह पर Adjust कर लेना है।

फोटो को Adjust करने के बाद आप का पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है। अब आप इस पोस्टर को किसी को भी भेज सकते हैं पर किसी को भेजने से पहले यह poster आपको अपनी गैलरी में सेव करना होगा।

पोस्टर को गैलरी में सेव करने के लिए आपको ऊपर की साइड में डाउनलोड का symbol दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करते यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

kasturba gandhi

Final Word:–

दोस्तों मुझे उम्मीद आपको आज की पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। मैं आशा करता हूं कि आप को kasturba gandhi Poster बनाना जरूर आ गया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले जिससे वह भी अपना पोस्टर बनाकर लोगों को भेज सकें।

kasturba gandhi की जयंती पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।

यहभी पढ़े:-

holi status kaise banaye

Leave a Comment