नमस्ते दोस्तों आज सभी का फिर से एक बार स्वागत है Mpg999.com मे। ऐसे तो आपने ढेर सारे हिंदी दिवस के पोस्टर देखे होंगे। पर इस बार हिंदी दिवस के दिन आप कुछ नए अंदाज में पोस्टर लोगों को भेजना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फोटो का Hindi diwas Poster कैसे बना सकते हैं।
हिंदी दिवस पोस्टर बनाना बहुत ही आसान है आप इसे अपने मोबाइल की सहायता से कुछ ही मिनट में बना लेंगे।
hindi diwas poster बनाने के लिए आपको अपनी एक फोटो, एक बैकग्राउंड इमेज और एक फोटो एडिटिंग ऐप की आवश्यकता होगी। फोटो एडिटिंग करने के लिए आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं पर आज मैं आपको पिक्स आर्ट ऐप की सहायता से बताऊंगा कि आप अपनी फोटो से हिंदी दिवस पोस्टर कैसे बना सकते हैं।
Background Image Of Hindi Diwas Poster
हिंदी दिवस का पोस्टर बनाने के लिए आप बैकग्राउंड इमेज गूगल या और कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं। पर आपको बैकग्राउंड इमेज नहीं मिलती है तो आप हमारे द्वारा डाली हुई बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा।

Hindi Diwas Poster Kaise Banaye ( हिंदी दिवस पोस्टर बनाने की प्रक्रिया)
पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एडिटिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। इसके लिए मैं picsart का इस्तेमाल करूंगा आप भी पिक्स आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को ओपन कर लेना है।
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने सेंटर की ओर एक ➕ का निशान दिखाई देता है उस पर क्लिक करना है

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने 5 ऑप्शन आ जाएंगे जहाँ से आपको सबसे ऊपर Edit a photo का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना हैं।

अब आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी। अब आपको यहां से अपनी बैकग्राउंड इमेज को चुन लेना है आपने जो भी गूगल से डाउनलोड की है या और कहीं से। अगर आप हमारे द्वारा डाली बैकग्राउंड इमेज को चुनना चाहते हो तो आपको सबसे पहले उसको डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए आपको उस पर लोंग प्रेस करना है। फिर आपके सामने डाउनलोड या save image का निशान आ जाएगा। इन पर क्लिक करते ही यह फोटो गैलरी में सेव हो जाएगी।
बैकग्राउंड फोटो को चुनने के बाद अब आपका काम है सबसे पहले अपनी फोटो को जोड़ना। अपनी फोटो को जोड़ने के लिए आपको नीचे की साइड बार में Add Photo का निशान दिखाई दे जाता है। इस पर क्लिक करते ही आपकी फिर से गैलरी ओपन हो जाएगी। अब आपको यहां से अपनी एक अच्छी सी फोटो को चुन लेना है।

अपनी फोटो को चुनने के बाद अब आपको अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना होगा। अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आपको अपनी फोटो पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको नीचे Remove Background का निशान दिखाई दे जाता है जैसे कि आप को दर्शाया गया है।

Remove Background पर क्लिक करते ही आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा। फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद आपको इसे एक जगह पर एडजेस्ट कर लेना है। एडजस्ट कर लेने के बाद आप का पोस्टर बनकर तैयार हो जाता है।
पर इस पोस्टर को किसी को भेजने से पहले आप को इसे डाउनलोड करना होगा। हिंदी दिवस का पोस्टर डाउनलोड करने के लिए आपका पोस्टर बनकर तैयार हो जाता है तो उधर ही ऊपर download का symbol भी होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाती है।
Final Word:–
तो तुम मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। जहां पर हमने आपको बताया है कि आप सब अपनी फोटो के द्वारा हिंदी दिवस पोस्टर कैसे बना सकते हैं ( Hindi Diwas Poster Kaise Banaye). अगर आपको भी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले जिससे वह भी हिंदी दिवस का पोस्टर बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकें।
हिंदी दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं