Makar Sankranti 2023 wishes: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति का त्यौहार लोगों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। मकर संक्रांति सिर्फ एक ऐसा त्यौहार है जिसे लोग पहले ही मनाना शुरू कर देते हैं। इस दिन में दान पुण्य और गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। मकर संक्रांति से पहले ही लोग एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर देते हैं और एक दूजे को मिठाई भेजते हैं। ऐसे में आप ही लोगों को पता है देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप लोगों को भेज कर बधाइयां दे सकते हैं।
Happy Makar Sankranti/ Makar Sankranti Wishes
1. दिल को धड़कन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सबसे पहले
2. काट ना सके कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी
कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां
आसमान की
3. तिलकुट की खुशबू
दही चिवड़ा की बहार
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार
4. मीठे गुड में मिल गया तिल
उड़ती पतंग और खिल गया दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब को मकर संक्रांति
की हार्दिक बधाई
5. त्योहार नहीं होता है
अपना पराया
त्योहार वही जिसे सब ने मनाया
तो मिला के गुड में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
Happy Makar Sankranti
6. बाजरे की रोटी,नींबू का अचार
सूरज की किरने चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो कुशाल
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
7. नजर सदा हो ऊँची
जो सिखाती है पतंग
इस संक्राति में हम काम,
क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसी पतंगों
को भी काटना चाहिए
आप सभी को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
8. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आई खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2023
9. आप पर सूर्य देवता के
आशीर्वाद की कृपा बनी रहे
और आपका जीवन
खुशी की अनंत सूर्य किरणों से
भर जाए आपको हमारी तरफ से
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
10. दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल मजबूर ना होता
हम भी मकर संक्राति के दिन
लड्डू लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता
Happy Makar Sankranti
11. नीली पीली रंग बिरंगी
पतंग उड़ी आकाश में
सतरंगी नील गगन हुआ
चेहरे के लिए प्रकाश में
आप सबको मकर
संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Makar Sankranti Image





