लोहड़ी का पर्व पूरे देश भर में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार हर वर्ष मकर संक्रांति से 1 दिन पहले मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा।
इस दिन लोग आग जलाकर और एक दूसरे को रेवड़ी, मूंगफली और गजक खिलाते हैं और इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे से गले मिलकर एक दूजे को बधाइयां देते है। लोहड़ी को हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में सबसे ज्यादा मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को ढेर सारी बधाइयां भेजते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा लोहड़ी मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें भेज कर आप इस दिन को और भी बेहतरीन खास बना सकते है।
(1) फिर आ गई भंगड़े दी वारी, लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी अगग दे कोल सारे आओ सुंदरी मुंदरी जोर नाल गाओ lohri दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।
(2) हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं कोई हम से पहले ना कह दे आपको इसलिए सबसे पहले ही आपको Happy Lohri कहते हैं।
(3) एक सुबह नहीं सी कुछ धूप अब नहीं रहेंगे, हम सब करेंगे पूजा-पाठ, खाएंगे तिल गुड़ के लड्डू साथ।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
(4) दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
(5) लोहड़ी पर्व की पावन बेला में यही हमारा शुभ संदेश हर दिन आए आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष……
HAPPY LOHRI
(6) सर्दी की थराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्तों की गर्माहट के साथ।