सबसे पहले दोस्तों आप सभी लोगों को हमारी तरफ से lohri की हार्दिक शुभकामनाएं। आज की पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे कि आप सब अपनी फोटो का हैप्पी लोहरी पोस्टर कैसे बना सकते हैं/happy lohri poster kaise banaye। Happy lohri 2023 wishes
Happy lohri festival poster kaise banaye
General introduction: Lohri festival poster kaise banaye
इस विशाल भारत देश में अनेक जाति और धर्म के लोग रहते हैं। जहां पर त्योहारों का मेला लगा ही रहता है। इस साल भी इन त्योहारों की बारिश की शुरुआत हो चुकी है। इतने साल के पहले ही मैंने ही नहीं आप सब देख सकते हैं इस महीने में कितने सारे त्यौहार है जिसे लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। कहीं पे मकर संक्रांति तो कहीं पर पोंगल और कहीं पर लोहरी बनाई जा रही है।
सभी का अपना अपना एक विशेष महत्व है और सबकी अपनी अपनी खूबियां होती है। अब आप इस साल के सबसे पहले तयोहार लोहड़ी को ही देख लो जो कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब हरियाणा और अनेक ढेर सारी जगह बहुत प्रसिद्ध है और जिसे लोगों के द्वारा बहुत ही खुशी से मनाया जाता है।
इसी दिन रात में आग जलाने का एक विशेष महत्व है। जो भी लोग लोहड़ी को बनाते हैं वह सब रात को आग जलाकर अग्नि देवता के सामने गुड, रेवड़ी, तिल आदि समर्पित करते हैं। पूरे साल भर में उनका अच्छा अनाज हो जाए और उनके अच्छी फसल के लिए उनसे प्रार्थना भी करते और पूरे वर्ष अच्छी फसल होने के कारण उनका धन्यवाद भी करते हैं। सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं और एक दूसरे को तोफे भी देते हैं।
लोहड़ी का त्यौहार प्रतिवर्ष आता ही रहता है पर इस त्योहार पर आप कुछ अलग करना चाहते हैं और लोगों को अनेक प्रकार से बधाई देना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। इस पोस्ट के माध्यम से आप यह सीखेंगे कि आप अपनी फोटो से लोहड़ी poster कैसे बना सकते है। जिससे आप happy lohri images भेज सकते हैं।
Lohri Festival Poster/Happy Lohri Images kaise banaye
दोस्तों मोबाइल के साथ आप बहुत ही आसानी से लोहरी फेस्टिवल पोस्टर बना सकते हैं और आप सिर्फ 5 मिनट में लोहरी फेस्टिवल का पोस्टर बनाकर तेयार कर लेंगे। अगर आप भी लोहरी फेस्टिवल बनाकर लोगों को बधाई देना चाहते हैं तो आप भी आसानी से यह पोस्टर बना पाएंगे इसके लिए आपको इस पोस्ट मे अंतअंत तक बना रहना होगा। Happy lohri wishes का पोस्टर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिससे आपको पोस्टर बनाने में कोई भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
Photo Editing App:–
दोस्तो आपको भी अपनी फोटो का लोहड़ी poster बनाना है तो आपको सबसे पहले एक एडिटिंग एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप पिक्स आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप picsart का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप और कोई भी अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके द्वारा आप पोस्टर बना पाए। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाएगा वहां पर जाकर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Background Image:–
किसी भी एडिटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको अब एक अच्छा सा बैकग्राउंड की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप का पोस्टर बहुत ही अच्छे से उभर कर आ सके और जो लोगों के दिल को छू जाए। आपको ढेर सारी बैकग्राउंड इमेज गूगल पर और कई अन्य एप्लीकेशन पर फ्री में मिल जाएगी जहां से आप उनको डाउनलोड कर सकते है। आपको बैकग्राउंड इमेज में ऐसी फोटो का चयन करना है जिसमें कुछ ऐसी खाली जगह हो जहां पर आप अपनी फोटो का इस्तेमाल कर सकें। अगर आपको बैकग्राउंड इमेज नहीं मिलती है और अपनी फोटो के अलावा happy lohri wishes भेजना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं:– https://sknewsnetwork.com/happy-lohri-wishes-2023-happy-lohri-2023-wishes-in-hindi/
Lohri Poster Kaise banaye
1. Picsart App को Open करें। Select Background
सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और वहां पर आपको पिक्स आर्ट की होमस्क्रीन दिखने लग जाएगी। अब यहां पर आपको सेंटर में + का sign दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है। अब आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिल जाएगा अब आपको यहां पर edit a photo पर क्लिक कर देना है। आपने जो भी बैकग्राउंड को डाउनलोड किया है अब आपको उसे चुन लेना है।
अगर आपने कोई भी बैकग्राउंड को डाउनलोड नहीं किया है तो आपको यहां पर एक बैकग्राउंड का ऑप्शन मिल जाता है और यहां पर आपको ढेर सारे बैकग्राउंड देखने को मिल जाते हैं इनमें से भी आप किसी एक को चुन सकते हैं।

2. Click Tools and select Crop
बैकग्राउंड इमेज चुनने के बाद अब आपको इस बैकग्राउंड इमेज को crop करना होगा। अगर आपको लगता है आपने जो बैकग्राउंड चुना है उसका ratio एकदम सही है तो आपको crop करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। पर आपको ग्रुप करना है तो आपको नीचे bar मे tools का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इसमें आपको यहां पर crops का symbol देखने को मिल जाता है अब आप यहां पर अपने हिसाब से कोई भी ratio मे बैकग्राउंड को crop कर सकते हैं या आप बैकग्राउंड के इमेज को 16:9 के ratio मैं इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Click Add a Photo
अब आपको नीचे कि साइड बार में add a photo का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है। आपको यहां पर उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिसे भी आप लगाना चाहते है। आपको यहां पर अपनी सबसे अच्छी फोटो का चयन कर लेना है। अगर आपकी फोटो में कोई भी गंदा से बैकग्राउंड है तो आप उसे remove करना चाहते हैं तो आपको यहां पर रिमूव का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है आप उस पर क्लिक करके अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। बैकग्राउंड रिमूव होने के बाद में आपको उसकी पोजीशन को सेलेक्ट कर लेना जहां पर भी आप उसे लगाना चाहते हैं।

4. Click text button
अगर आप सभी ने एक वाइट बैकग्राउंड को चुना था तो अब आपको यहां पर एक संदेश लिखना होगा आप यहां पर कोई भी संदेश लिख सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां पर अपने फोन नंबर, अपना एड्रेस या अपने बिजनेस का नाम भी दे सकते हैं। संदेश लिखने के लिए आपको नीचे text का बटन देखने को मिल जाता है इस पर क्लिक करने के बाद आप जो भी संदेश देना चाहते हैं उसे लिख देना है और उसको भी एक सही जगह पर लगा देना है।

5. Sticker लगाए
अगर आपको अपने पोस्टर को और भी आकर्षक बनाना है तो आप स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आपको यहां पर ढेर सारी 3D अफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं जिसके इस्तेमाल से आप का पोस्टर बहुत आकर्षक हो जाता है।

6. Download
यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप का पोस्टर बनकर तैयार हो जाता है। अब आपको बस इसे डाउनलोड करने की देरी है डाउनलोड करने के लिए आपको उप्पर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब आप का पोस्टर तैयार हो चुका है दूसरों को बधाई देने के लिए।

निष्कर्ष:–
हमें उम्मीद आपको आज की यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अब आपको भी lohri wishes poster बनाना आगे होगा इसमें हमने आपको शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ बताने की कोशिश की है। अगर आप कभी भी कुछ सवाल बाकी है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका जवाब जरूर देगे। अगर आपको भी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले जिससे वह भी दूसरों को बधाइयां दे सके।