अपनी फोटो से Ganesh chaturthi wish Poster कैसे बनाए

नमस्कार दोस्तों अगर आप सभी इस बार गणेश चतुर्थी के दिन लोगों को कुछ नहीं अंदाज में बधाई देना चाहते हैं। तो आप आज एकदम बिल्कुल सही जगह है। जहां पर आज आपको बताया जाएगा कि आप सब अपनी फोटो का ganesh chaturthi wish Poster कैसे बना सकते हैं।

Ganesh Chaturthi Wish Poster Kaise Banaye

यह बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक अच्छी सी फोटो की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आप को editing app की आवश्यकता होगी।

Editing Application For ganesh chaturthi wish poster

  1. Foco Design
  2. picsart or Any other Application also uses

Wish Poster बनाने के लिए आपको एक Background Image की और आवश्यकता पड़ेगी। इस बैकग्राउंड image को आप गूगल या अन्यथा और कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो आप हमारे द्वारा डाली हुई बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप मात्र 2 मिनट में अपना ganesh chaturthi poster बना लेंगे।

Poster बनाने की प्रक्रिया

इस पोस्टर को बनाने के लिए आपको सबसे पहले Foco Design App को इंस्टॉल कर लेना है। जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिल जाता है। जहां पर आपको Remove का सिंबल भी देखने को मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक करना है।

Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपकी गैलरी ओपन हो जाती है जहां पर आपको अपने ऐसी फोटो चुननी है जिसका आप आसानी से बैकग्राउंड रिमूव कर सके।

आपकी फोटो को चुन लेने के बाद एप्लीकेशन अपने आप आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके दे देगा। फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाने पर अब आपको उसको डाउनलोड कर लेना है। फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर की टॉप बार मे Download का निशान देखने को मिल जाता है।इस पर क्लिक करने पर यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

अब आपकी फोटो जरूर Png मैं बनकर तैयार हो चुकी होगी। इतना कर लेने के बाद अब आपको Picsart App को Open कर लेना है।

एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको केंद्र की ओर ➕ का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने फिर से 5 से 6 option देखने को मिल जाते हैं। यहां पर आपको सबसे ऊपर Edit a photo का symbol मिलता है जिस पर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने पर आपकी गैलरी ओपन हो जाती है जहां से आपको Background Image को select करना है।

बैकग्राउंड इमेज को select करने के बाद आपको यहां पर अपनी फोटो को जोड़ना होगा। अपनी फोटो को ऐड करने के लिए आपको नीचे की Side bar मे Add photo का ऑप्शन मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करते ही आप की गैलरी फिर से ओपन हो जाएगी। जहां से आपको अपनी Png photo जो आपने Foco Design App के द्वारा डाउनलोड की थी उससे सेलेक्ट कर लेना है।

फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर की ओर Add का निशान मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना है।

अब आपकी फोटो आपकी Background इमेज पर आ चुकी है जहां पर आपको अपने हिसाब से इसे एक जगह पर Adjust कर लेना है।

अपनी फोटो को Adjust करने के बाद आपका पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है। आप इस पोस्टर को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर एक Download का निशांन देखने को मिल जाता है जिस पर क्लिक करने पर यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

इस पोस्टर को आप किसी को भी भेज सकते हैं

Final Word:–

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज की यह तो जरूर पसंद आई होगी। जहां पर हमने आपको बताया कि आप सब अपनी फोटो का Ganesh chaturthi wish Poster कैसे बना सकते हैं।अगर आपको भी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

अगर आपको पोस्टर बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment