Environment Day Poster Kaise Banaye

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप सब Environment Day Poster बनाना सीखना चाहते हैं तो आप एकदम बिल्कुल सही जगह आए है। जहां पर आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फोटो से Environment Day Poster कैसे बना सकते हैं।

Environment Day Poster Kaise Banaye (एनवायरमेंट डे पोस्टर कैसे बनाएं)

इस पोस्टर को बनाना बहुत ही आसान है। आप इस पोस्टर को मात्र 2 मिनट के अंदर ही बना लेंगे। पर इस पोस्टर को बनाने के लिए आपको दो एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी उसके साथ में आपको एक बैकग्राउंड इमेज और अपनी एक फोटो चाहिए होगी।

world environment day poster बनाने के लिए एप्लीकेशन

  1. Foco Design app
  2. picsart App

Background Image of Environment day poster

आप इस पोस्टर को बनाने के लिए बैकग्राउंड इमेज गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे द्वारा डाली हुई बैकग्राउंड इमेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

environment day poster
environment day poster
एनवायरमेंट डे पोस्टर बनाने की प्रक्रिया (Environment day poster Kaise Banaye)

पोस्टर को बनाने के लिए आपको सबसे पहले जो अप्लीकेशन बताएं है उनको डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद में आपको पहले foco design एप्लीकेशन को ओपन करना है। जहां पर आपको ऊपर Remove का Symbol दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

environment day poster
environment day poster

इस पर क्लिक करने के बाद आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी जहाँ से आपको अपनी एक फोटो को चुन लेना है। जैसे ही आप अपनी फोटो पर क्लिक करेंगे तो वह फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर देगा।

बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद आपको उस फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर लेना है। गैलरी में डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर के बार मे Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

environment day poster
environment day poster

इतना होने के बाद आपको दूसरा एप्लीकेशन जो picsart app है उसे ओपन करना है।

इसे ओपन करने पर आपको सेंटर की ओर ➕ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है आपके सामने 5-6 option आ जाएंगे। जहां पर आपको सबसे ऊपर Edit a photo का Symbol मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

environment day poster
environment day poster

इस पर क्लिक करने के बाद आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी। जहां से आपको बैकग्राउंड इमेज को चुनना है जो भी आपने डाउनलोड की है। अपनी बैकग्राउंड इमेज को चुनने के लिए बस आपको अपनी बैकग्राउंड इमेज पर क्लिक करना है।

environment day poster
environment day poster

बैकग्राउंड इमेज को चुन लेने के बाद आपको अब वहां पर अपनी फोटो को ऐड करना होगा। अपनी फोटो को ऐड करने के लिए आपको नीचे की साइड बार में Add Photo का option होगा उस पर click करना है।

environment day poster
environment day poster

इस पर क्लिक करने के बाद आपकी गैलरी फिर से ओपन हो जाएगी जहां से आपको अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव की हुई फोटो को चुनना है।

environment day poster
environment day poster

आपको अपनी फोटो को एक जगह पर एडजस्ट कर लेना है अपने हिसाब से। फोटो को एक जगह स्थिर करने के बाद आपका Environment Day Poster बनकर तैयार हो चुका है।

आपको इस पोस्टर को डाउनलोड करने की आवश्यकता है इस पोस्टर को डाउनलोड करने के लिए आपको टॉप मे download का निशान दिखाई देगा जैसे मैंने आपको नीचे दिखाया है उस पर क्लिक करते यह फोटो आपकी गैलरी में भी सेव हो जाएगी।

environment day poster
environment day poster

अब इस पोस्टर को आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं और अपना स्टेटस पर लगा सकते हैं।

Final Word:–
दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट जरूर पसंद आई होगी जहां पर हमने आपको बताया है कि आप सब अपनी फोटो से Environment Day Poster कैसे बना सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले जिससे वह भी अपना पोस्टर बनाकर लोगों को भेज सकें।

Leave a Comment