नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है mpg999.com मे, जहां पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। आपने आज तक अपने दोस्तों को जन्मदिन की मुबारकबाद तो जरूर दी होगी। अपन सब हर बार उनको सिर्फ Happy birthday wish कर देते हैं पर इस बार आप अपने दोस्तों के जन्मदिन पर उनको कुछ नए अंदाज में wish करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी फोटो से Birthday banner kaise banaye.
happy birthday wish Poster बनाना बहुत ही आसान है आप इसे कुछ ही मिनटों में अपने फोन से बना लेंगे।
Birthday Poster kaise banaye
बर्थडे बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक फोटो की आवश्यकता है यह जिसका भी जन्मदिन है उसके साथ आपकी एक फोटो होनी चाहिए। इसके बाद आपको एक बैकग्राउंड फोटो की आवश्यकता होगी 38 नंबर आपको एक एडिटिंग एप्लीकेशन की आवश्यकता है।
- One Backgroung photo
- One Photo
- Picsart App
Happy Birthday Poster – Background Images
birthday wishes poster बनाने के लिए आप बैकग्राउंड इमेज गूगल या और कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो हम आपको जिस तरीके से बता रहे हैं उस तरीके से आपको बैकग्राउंड इमेज की भी आवश्यकता नहीं होगी। जिससे आप कुछ मिनटों में अपना पोस्टर बना लेंगे।
Birthday Poster बनाने की प्रक्रिया
Happy Birthday Poster बनाने के लिए आपको सबसे पहले picsart App को ओपन कर लेना है। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको ऐसा interface देखने को मिल जाता है।

अब ऊपर की साइड में एक search का option मिल जाता है आपको वहां पर अब happy birthday search करना है। Search करने के बाद आपके सामने बहुत सारे templates आ जाते है।

इनमें से आपको जो भी पसंद आता है उस पर आपको सबसे पहले क्लिक करना है। करने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा। जहां पर आपको Choose my photo पर click करना है।

जैसे ही आप choose my photo पर क्लिक करते हैं आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी। जहां से आपको अपने दोस्त के साथ एक अच्छी सी फोटो को चुन लेना है या आप अपने दोस्तों की भी फोटो चुन सकते हैं।
फोटो को चुनने के बाद आपको ढेर सारे effects देखने को मिल जाते हैं। जिसमें से आप किसी को भी चुन कर ऊपर की ओर right का arrow होगा उस पर क्लिक करना है।

इतना सब कुछ होने के बाद अब आपको यहां पर अपनी फोटो को crop करना है। Cropping के बाद आपको फिर से ऊपर right के निशान पर tick करना है।
अब आपके लिए नीचे ढेर सारे बैकग्राउंड कलर आ जाएंगे जिनमें से आप अपने मनपसंद बैकग्राउंड कलर को चुन सकते हैं। बैकग्राउंड colour चुनने के बाद आपको right पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने ऑटोमेटिक एक frame बनकर आ जाएगा बस आपको पर राइट क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके सामने फिर से कुछ अफेक्ट दिखाए जाएंगे। अगर आपको कोई अफेक्ट लगाना है तो आप लगा सकते हैं नहीं तो इसे skip कर दीजिए फिर से ऊपर राइट पर क्लिक कर दीजिए।

क्लिक करते ही अब आपके सामने पिक्स आर्ट ऐप का logo आएगा पर आपको लोगों नहीं चाहिए। इसलिए आपको उस पर क्लिक करके क्रॉस के निशान तक लिखकर देना है जिससे मैं लोगों हट जाएगा।

logo हट जाने के बाद आपका पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है। आपको पर फिर से right पर क्लिक करना है।
इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपका Birthday Poster बनकर तैयार हो चुका है। पर अपने दोस्त को भेजने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना होगा।
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर download का symbol मिल जाता है उस पर क्लिक करते यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी। अब यह पोस्टर आप किसी को भी भेज सकते हैं।

Final Word:–
मुझे आशा है कि आपको आज कि यह पोज जरूर पसंद आई होगी। अब आप सबको भी birthday Poster बनाना आ गया होगा। अगर आपको भी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले। जिससे वह भी अपने दोस्तों के जन्मदिन पर उनको कुछ नए अंदाज में बधाई दे सके।