नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। Best part time job for students.
Best part time job/work for students
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम कृष्णा है और मैं एक LL.M की छात्रा हूं। और मैं एक मध्यम परिवार से बिलॉन्ग करती हूं। मैं एक छात्र होने के साथ-साथ एक blogger और youtuber हूं ।जो हर महीने के 50 से ₹60000 आसानी से कमा लेती हूं, Part time काम करके। यदि आप भी कुछ ऐसा काम ढूंढ रहे हैं जहां पर आप हर महीने काम करके आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सके तो
हमारी यह पोस्ट आपके लिए बड़ी ही काम की होने वाली है। जो जो पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं। आज के समय में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ साइड बिजनेस करना चाहते हैं साइड में काम करना चाहते हैं ताकि वह उससे अपने परिवार का या फिर अपना खुद का खर्च निकाल सके।
अगर दोस्तों आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी ऐसे काम को ढूंढ रहे हैं जिससे आप महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सके और आपकी पढ़ाई पर भी उसका ज्यादा असर ना पड़े। आज की मिली थी यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए आज मैं आपके लिए बेस्ट part time job for students लेकर आई हूं। आज आपको मैं जो भी तरीके बताने वाली हूं उसकी सहायता से आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Best part time job for students
दोस्तो आज के समय में बहुत सारे विद्यार्थी यही चाहते हैं कि आज के समय में वह पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसा काम करें जिसमें मैं दो-तीन घंटे साइड में काम करके अपना खुद का खर्च निकाल ले और उनकी पढ़ाई पर भी असर ना पड़े। मैं यहां पर आपको online/ ऑफलाइन दोनों तरह के काम बता रही हूं जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी साइड में ही दो-तीन घंटा काम करके आसानी से हर महीने के 30 से 40,000 पर आराम से कमा सकता है।
online best work/job for students
दोस्तों यदि विद्यार्थियों के लिए best job की बात करें तो online job प्रत्येक student के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि online work मैं आपको काफी समय बचता है और इसके साथ साथ online earning ऑफलाइन से ज्यादा होती है। अगर आपके पास अपना खुद का एक स्मार्टफोन है और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
YouTube ( part time work for students)
दोस्तों यदि आपके पास पैसों से संबंधित कोई दिक्कत नहीं है और आप बस अपने शौक के लिए पैसे कमाना चाहते हैं और काम करना चाहते हैं तो आप अपना यूट्यूब के ऊपर चैनल बना सकते हैं। Youtube के ऊपर चैनल बनाने से आपको दो फायदे होंगे एक तो जिस विषय के आप छात्र हैं उससे संबंधित आप वीडियो बना सकते हैं। और यदि आपका कंटेंट और आपकी वीडियो लोगों को पसंद आती है तो आपको यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमाने का भी मौका मिल सकता है। इसके साथ-साथ आपकी एक पहचान भी बनती है और युटुब पर वीडियो बनाने से साथ साथ में आपकी पढ़ाई का रिवीजन भी होगा और आपक पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या भी नहीं आएगी। क्योंकि आप जो पड़ेंगे वही आप दूसरों को पढ़ आएंगे तो इससे आपके पढ़ाई का रिवीजन भी होगा और आप अच्छे खासे पैसे यूट्यूब से कमा पाएंगे।
Blogging :– (best part time work)
दोस्तों आप यूट्यूब के साथ साथ में यदि चाहे तो blogging भी कर सकते हैं। Blogging के अंदर आप अपने विषय से संबंधित notes बनाकर इंटरनेट पर उपलब्ध करवा सकते हैं। अपनी नोट्स को सेल भी कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको गूगल से भी अच्छा खासा पैसा मिल सकता है। Blogging सीबी आपको यूट्यूब की तरह यह फायदा होगी कि एक तो आपकी पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी आपके नोट्स ऑटोमेटिक बनते जाएंगे और इसके साथ-साथ आप नोट्स बनाकर अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे। यह एक student के लिए best part tym work है।
content writings:– (best part time job)
दोस्तों यदि आप खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते हैं तो आप content writing कभी काम कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के अंदर आप दूसरों की वेबसाइट पर उनके लिए आर्टिकल्स लिख कर दे सकते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां आर्टिकल्स के बदले में आपको अच्छा खासा पेमेंट उपलब्ध करवाती है। आप अपने खाली समय में content writings का काम कर सकते है।
Freelance( best part time job for students)
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप freelancing का काम कर सकते हैं इसमें अपनी पसंद का कार्य करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तो internet पर बहुत सारी ऐसी freelancer website होती है जो आपको ऐसे व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करती है जो आप काम करना चाहते हैं।

मान लीजिए आपको web design , graphics,data ,excel आदि का काम आता है आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर वहां पर excel के लिए webdesign के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिस पर व्यक्ति को वेब डिजाइनिंग करवानी होगी या फिर एक्सेल का काम करवाना होगा तो वह आपसे खुद ब खुद संपर्क करेगा।
online coaching:– ( Best part time job)
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोरोना महामारी के बाद में बहुत सारे स्कूल एंड कॉलेजेस बंद कर दिए गए हैं और उसके बाद में online शिक्षा को कितना ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में आप free tym मैं बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं इससे आपको अधिक फायदा होगा क्योंकि आप एक साथ अधिक बच्चों को पढ़ा सकते हैं और एक अच्छी खासी इनकम उनसे प्राप्त कर सकते हैं। आजकल बहुत सारी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान भी आ चुकी है जिनके जरिए भी आप पार्ट टाइम काम करके बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।
Affliate marketing
दोस्तों यदि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Affliate marketing के जरिए पैसा कमा सकते हैं। Affliate marketing बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आज के समय में बहुत सारे लोग Affliate marketing के जरिए हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं ।हालांकि जब हम शुरुआत में affliate मार्केटिंग करते हैं। तो हमें कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन धीरे-धीरे जब आपको Affliate marketing की जानकारी होने लग जाती है तो आप दो से तीन घंटा काम करके बहुत आसानी से affliate मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
अगर मैं आप सभी को आसान शब्दों में समझा ना चाहूं की Affliate marketing क्या होती है तू शॉर्ट में आप समझे कि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं। और किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाने पर आपको कमीशन मिलता है। जैसे कि आपने अमेजॉन फ्लिपकार्ट बड़ी-बड़ी साइट पर अपना एफिलिएट लिंक बना रखा है और अपने लिंक के जरिए आप किसी को वह प्रोडक्ट खरीद लाते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है।
और जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आप अपने लिंग से उन सभी को प्रोडक्ट खरीद वाकर एफ्लैट मार्केटिंग के थ्रू अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह एक विद्यार्थी के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा काम है। Best part time job for students।
Best offline job for students
call center :– best job for students
दोस्तों वैसे तो कॉल सेंटर का काम पूरे दिन का होता है। लेकिन बहुत सारी ऐसी कंपनियों होती है जिनको part time के लिए कुछ ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जो 3 से 4 घंटे के लिए part time कॉल सेंटर का काम कर सके। यदि आप कॉल सेंटर का पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपको ऐसे लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी जिन्हें कॉल सेंटर के लिए वर्कर की आवश्यकता है। call centre का काम करके एक विद्यार्थी हर महीने ठीक-ठाक इनकम कर लेता है और इसके साथ-साथ अपनी पढ़ाई के लिए भी अच्छा खासा समय में बचा सकता है। यह एक विधार्थी के लिए अच्छी जॉब साबित हो सकती है।
delivery product:–
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में ज्यादा से ज्यादा सामान ऑनलाइन मंगवाया जाता है। इस कारण बहुत बार कंपनियों को एक ऐसे विश्वसनीय कोरियर बॉय की तलाश रहती है जो उनका सामान अच्छी प्रकार से कस्टमर तक डिलीवर कर सके। और इसके बदले में अच्छा खासा पैसा भी कूरियर बॉय को दिया जाता है आप 3 से 4 घंटे काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सामान डिलीवर करके, डिलीवरी ब्वॉय का काम करके भी अच्छा खसा पैसा कमा सकते हैं।
Teaching करवाकर :–
दोस्तों यदि आप एक ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे आपकी पढ़ाई भी काम आए और आप पैसा भी कमा सकते हैं तो आप ऑफलाइन कोचिंग भी कर सकते हैं अपने फ्री टाइम में आप छोटे छोटे बच्चों को, या फिर ऐसे लोगों को कोचिंग दे सकते हैं जो ऑफलाइन पढ़ना पसंद करते हैं आपको अपने आसपास बहुत सारे ऐसे बच्चे मिल जाएंगे या फिर ऐसे स्टूडेंट मिल जाएंगे जो आप से पढ़ना चाहते हैं और पढ़ना पसंद करेंगे।
page writing copy paste job :–
दोस्तों आजकल बहुत सारी मार्केट में ऐसी कंपनियां आ रही है। जो data writing का काम करवाती है। यह कंपनियां आपको घर के अंदर कुछ pages भेजती हैं। आपको इन pages को copy paste करके वापस भेजना होता है। और इन पेरिस को कॉपी पेस्ट करने के बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
दोस्तों अगर आप भी बिजनेस अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं और कॉपी पेस्ट करके भेजना चाहते हैं तो आप oxford writing job लिखकर गूगल पर सर्च कर सकते हैं तो इससे रिलेटेड आपको website वहां पर मिल जाएगी। वहां पर जाकर आप राइटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आप इस कार्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
product selling ( best part time job)
दोस्तों product selling का काम एक स्टूडेंट के लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब हो सकती है । आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप है जैसे कि meshoo, shoopsy, glow road । यह ऐसे app है जो आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फ्री में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है। और आप इनके प्रोडक्ट्स को resell कर सकते हैं।
यह कंपनियां प्रोडक्ट को खुद कस्टमर के घर तक पहुंचाती है और उनसे पेमेंट रिसीव करके आप का मार्जन आप तक पहुंचा देती है। इन एप की सबसे खास बात यह है कि मैप के अंदर किसी भी प्रोडक्ट को बेचना और खरीदना बहुत आसान होता है वह रिटर्न पॉलिसी बहुत आसान है।
कॉलेज स्टूडेंट होने के कारण आपके बहुत सारे दोस्त होते हैं और बहुत सारे लोग को से आप मिलते जुलते रहते हैं। ऐसे में प्रोडक्ट रीसेल करने का काम आप बहुत आसानी से कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Final word ( best part time job for students)
दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी लोगों को best part time job for students के बारे में बताया है यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको इन job को जरूर ट्राई करना चाहिए। दोस्तों इनके अलावा भी आपको बहुत सारी आशिक जॉब्स मिल जाएंगे जिनके जरिए आप पार्ट टाइम काम करके हर महीने की अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं यहां पर मैंने आपको कुछ मोस्ट पॉपुलर ऐसे तरीके बताए हैं जो एक स्टूडेंट के लिए best part time job है।
यदि आप और भी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं जिससे आप अर्निंग कर सके तो हमे comment जरूर करें। Best part tym work/ job for students