अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल मे जान है

Happy Republic Day

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी के प्यार से हम हर दिन ऊंचाई को छूते जा रहे हैं। सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस साल का पहला महीना ही अनेक त्योहारों को लेकर आता है जब भी खत्म होने को आता है तो 26 जनवरी से पहले ही हमारा दिल देशभक्ति में डूब जाता है। यह देश भक्ति से डूबा हुआ हमारा दिल हमारा मन करता है कि हम भी लोगों को देश भक्ति के बधाइयां भेजें। यह जश्न हमारी पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे लेकर लोग बहुत उत्साहित होते हैं। 75वा happy Republic day आने का आए हैं पूरे पर इस बार हम बनाएंगे 74वा गणतंत्र दिवस।

अगर आप सब भी 26 जनवरी को अपने परिवार और दोस्तों को कुछ नए तरीके से बताया भेजे चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं जहां पर आपको आज कुछ नया सिखाया जाएगा अपने दोस्तों और परिवार वालों को बधाइयां भेजने के लिए। आपके पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि आप सब भी 26 जनवरी के दिन अपने परिवार और दोस्तों के लिए अपनी खुद की फोटो का एक बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। जिसे भी आप भेजेंगे उसका दिल तो खुशियों से झूम उठेगा। इस पोस्टर को आप अपने इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे आदि सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

इस पोस्टर को बनाने के लिए आपको लैपटॉप कंप्यूटर किसी चीज की आवश्यकता नहीं है बस आप अपने मोबाइल से ही मात्र 2 मिनट मैं ही यह पोस्टर बना लेगें। इसे बनाना बहुत ही आसान है चलिए अब जान लेते हैं happy republic Day poster kaise banaye ( अपनी फोटो का गणतंत्र दिवस पोस्टर कैसे बनाएं) यह जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

26 जनवरी 2023 को कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा

पहले हम यह जान लेते हैं कि 26 जनवरी 2023 को कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। वैसे तो आप सबको पता है कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है फिर भी में आपको एक बार बता देता हूं। 26 जनवरी 1949 को हमारे देश के संविधान को लागू किया गया था और संविधान लागू करने के कारण इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। इन संविधान का निर्माण करते करते इसमें 2 साल 11 माह और 18 दिन का समय लग गया था। फिर भारत में 26 जनवरी को एक गणराज्य के रूप में घोषित किया गया था। अगर 1949 से 2023 तक का यह सफर देखें तो इस बार 74वा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा

अपनी फोटो से गणतंत्र दिवस पोस्टर कैसे बनाएं ( Happy Republic Day Poster Kaise banaye)

दोस्तों अपनी फोटो का गणतंत्र दिवस पोस्टर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Happy Republic Day Poster या Banner बनाने के लिए आवश्यक चीजें
  1. Picsart App or Another Editing App
  2. Background Image
  3. One Cute Photo ( your)

अपनी फोटो से Republic Day पोस्टर कैसे बनाएं

अपनी फोटो से 26 जनवरी की बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपका मात्र 2 मिनट में पोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा

1. Editing App

अपना 26 जनवरी पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एडिटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। मैं 26 जनवरी 2023 का पोस्टर बनाने के लिए Picsart एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा हूं आप भी पिक्सर्त एप्लीकेशन app का उपयोग कर सकते हैं या आपको और कोई एडिटिंग एप्लीकेशन पसंद है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Background Image

अपना बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको यहां पर एक बैकग्राउंड इमेज की आवश्यकता पड़ेगी। यह बैकग्राउंड इमेज आप कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी बैकग्राउंड इमेज नहीं मिलती है तो आपको पिक्स आर्ट एप्लीकेशन में भी मिल जाएगी। पिक्स आर्ट एप्लीकेशन में कहां पर मिलेगी हम आपको प्रक्रिया में बता देंगे। अगर आपको बैकग्राउंड इमेज मिल जाती है तो आपको उसे डाउनलोड कर लेना है।

Republic Day Poster ( अपनी फोटो से 26 january 2023 बधाई पोस्टर बनाने की प्रक्रिया)

अपनी फोटो से गणतंत्र दिवस की बधाई पोस्टर बनाने की आपको सबसे पहले Picsart App को ओपन कर लेना है। अब आपके सामने कुछ ऐसा interface देखने को मिल जाएगा। अगर आपके app में कोई दूसरा इंटरफेस आता है तो आपको नीचे साइड बाद में होम का symbol देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।

अब आपको Search वाले ऑप्शन में Republic Day सर्च करना है। अब आपके सामने ढेर सारी फोटो आ जाएगी उनमें से किसी एक को चुनना है।

इनमें से किसी एक को चुनने के बाद आपको original पर क्लिक करके और फिर choose my photo पर क्लिक करना है। जैसे कि आपको नीचे दिखाया जा रहा है।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

अब यह फोटो आपकी गैलरी में डाउनलोड हो चुकी है। आको फिर से बाहर आना है और फिर से choose my photo पर क्लिक करना है। अब आपको ऊपर ऊपर एक फोटो दिख रही होगी उसमें क्लिक करना है जो आपने अभी-अभी डाउनलोड की है।

फोटो को चूस करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा। आपको इस फोटो में जो कुछ भी नहीं चाहिए उस पर क्लिक करके cross पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपको फोटो में दिखाया गया है।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

अब आपको ऊपर के साइड में right का symbol देखने को मिलेगा उस पर निशान लगा देना है।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

यह सब कुछ करने के बाद में आपको नीचे की साइड बार में Add photo का option मिलेगा उस पर क्लिक है।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023
अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

अब आपके सामने आपकी गैलरी ओपन होकर आ जाएगी अब आपको यहां पर अपनी फोटो को चुनना है जिसे भी आप लगाना चाहते हैं। आपको ध्यान रखना आपको एक अपनी अच्छी सी फोटो चुनना है। अपनी फोटो को चुनने के बाद आपको उसका बैकग्राउंड रिमूव करना होगा। उसके लिए आपको अपनी फोटो पर क्लिक करना है और रिमूव बैकग्राउंड को ऑप्शंस देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाने पर उसे अपने तरीके से एक जगह पर फिक्स कर लेना है। आप इस फोटो को छोटी या बड़ी भी कर सकते हैं। आपको अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेना है।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

फोटो को एडजस्ट करने के बाद अगर आप इसमें कुछ लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे text का भी ऑप्शन मिल जाता है। Text लिख कर उसे भी एडजस्ट कर लेना है। अगर उसमें आप कलर देना चाहते हैं तो आपको कलर का भी option मिल जाएगा। अब आप का बैनर बनकर तैयार हो चुका है। अब आपको उप्पर डाउनलोड का symbol मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है अब यह फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगी।

अपनी फोटो से Happy Republic Day Poster कैसे बनाए 2023

Final Word:–

दोस्तों आज के पोस्ट के माध्यम से हमने यह जानने की कोशिश की है कि अपनी फोटो का गणतंत्र दिवस बधाई पोस्टर कैसे बनाएं ( Republic Day Poster kaise banaye). हमने आपको ऐसे बहुत आसान तरीकों में बताने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी। अब आप सबको भी अपनी फोटो का बधाई पोस्टर बनाना आ गया होगा। अगर आपको भी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे वह भी अपना बधाई पोस्टर बनाकर लोगों को शेयर कर सके। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ मंगलमय हो और यह साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए।

Leave a Comment