Apni Photo Se Maharana Pratap Punyatithi Status kaise banaye 2023

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Mpg999.com मे जहां पर आपको प्रत्येक दिन कुछ नया जानने को मिलता है। हर साल की तरह इस वर्ष भी 19 जनवरी को हमारे वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप का इतिहास देखकर हर कोई व्यक्ति आश्चर्यचकित हो जाता है। महाराणा प्रताप की वीरता और युद्ध कौशल की चर्चा आज भी पूरे विश्व में मशहूर है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष महाराणा प्रताप की 19 जनवरी को 426वी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। अगर आप इस बार कुछ अलग तरीके से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को मनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फोटो से Maharana Pratap Punyatithi Status या Poster कैसे बना सकते हैं ( Maharana Pratap Punyatithi Status kaise Banaye)

इस पोस्टर को आप आसानी से मात्र 2 मिनट में बना सकते हैं।

Maharana Pratap Punyatithi Status या Poster Kaise Banaye ( महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पोस्टर कैसे बनाएं)

Maharana Pratap Punyatithi status बनाने के लिए आपको दो तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. Editing App
  2. Background Image
  3. One photo
Maharana Pratap Punyatithi Poster बनाने की प्रक्रिया

महाराणा प्रताप स्टेटस बनाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एडिटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। आप इसके लिए picsart या ओर कोई अन्य एप्लीकेशन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आपको एक बैकग्राउंड इमेज की आवश्यकता पड़ेगी। अब यह बैकग्राउंड इमेज आप गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं यह आपको बैकग्राउंड इमेज नहीं मिलती है तो आप हमारे द्वारा डाली हुई भी background इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इन फोटो को डाउनलोड करके आपको बस सिर्फ अपनी एक फोटो यहां पर paste करनी होगी और आपका तुरंत का तुरंत maharana Pratap Punyatithi Staus बनकर तैयार हो जाएगा। फोटो को डाउनलोड करने की बाबाद की प्रक्रिया में आपको नीचे बता दूंगा। सबसे पहले आपको इन फोटो को डाउनलोड करना है।

Maharana Pratap Punyatithi Status Download
Maharana Pratap Status कैसे बनाए

सबसे पहले आपको picsart App को ओपन कर लेना है। अब आपको एक ऐसा interface देखने को मिल जाएगा।

Maharana Pratap Punyatithi

अब आपको यहां पर सेंटर पर एक + का साइन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा। क्यों पेट ओपन होने पर आपको सबसे ऊपर Edit a photo का Symbol दिखेगा उस पर क्लिक करना है। आप अब देख पा रहे होंगे कि आपके सामने आपके फोन की गैलरी ओपन हो चुकी। हमें आपके ऊपर तीन फोटो डाउनलोड कर आई थी उनमें से किसी एक को चुनना है जिस पर भी आप अपना स्टेटस बनाना चाहते हैं। इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको अपनी screen ऐसे दिखाई दे रही होगी।

Maharana Pratap Punyatithi Status

जैसे आप नीचे की साइड बार को scroll करोगे तो आपको वहां पर Add a photo का Option देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने फिर से आपके फोन की गैलरी ओपन हो चुकी है अब आपको यहां पर अपनी एक फोटो चुनना है जिसे भी आप लगाना चाहते हैं।

फोटो को चुनने के बाद आपको उसका बैकग्राउंड रिमूव करना होगा। बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आपको अपनी फोटो पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप अपनी फोटो पर क्लिक करते हैं तो वहां पर Remove background का ऑप्शन आ जाता है उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा अब आपको उस फोटो को एडजस्ट कर लेना जहां पर भी आप लगाना चाहते हैं।

अब आपका स्टेटस बनकर तैयार हो चुका है। अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर एक डाउनलोड का symbol भी दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करते हैं यह फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगी। अब आपका Maharana Pratap Punyatithi Status या poster बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

Final Word:–

दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप अपनी फोटो का Maharana Pratap Punyatithi Status या poster कैसे बना सकते है। मुझे उम्मीद है आपको आज की यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी। अगर आपको स्टेटस बनाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले जिससे वह भी Maharana Pratap Punyatithi Status या poster बना सके।

Leave a Comment