गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया

Spread the love

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया

उज्जैन 26 जनवरी। भारतीय गणराज्य के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह आज दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की संदेश का वाचन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ.यादव प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान पहुंचे तथा यहां उन्होंने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया व गुब्बारे छोड़े। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि के साथ थे। निरीक्षण के उपरांत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद जिला पुलिस बल, होमगार्ड, सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया। मार्च पास्ट के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों एवं लोकतंत्र सैनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। सर्वप्रथम खेलो इंडिया पर केन्द्रित पीटी जम्प रोप, डांस एवं लाठी प्रदर्शन, अशासकीय स्कूल सेंट मेरी काँवेंट, अक्षत इंटरनेशनल, निनाद डांस अकादमी व दिव्य शक्ति पारम्परिक लोक कला संस्थान की ओर से प्रदर्शित किया गया। इसी तरह शासकीय उमावि माधवगंज द्वारा आर्मी थीम पर आधारित गीत वन्दे मातरम, शासकीय उमावि कन्या क्षीर सागर द्वारा वन्दे मातरम व भारत मां की लाज बचाने आई बेटी हिन्दुस्तान की, शासकीय उमावि दौलतगंज द्वारा जयशंकर प्रसाद की कविता हिमाद्री तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध तथा भारतीय ज्ञानपीठ उमावि के बच्चों द्वारा मंगल पाण्डेय, सुभाषचंद्र बोस एवं झांसी की रानी पर आधारित नृत्य गीत की प्रस्तुति दी गई।

आकर्षक झांकियां निकली

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई। सर्वप्रथम नगर पालिक निगम द्वारा महाकाल लोक और थू थू थू कैंपेन पर, जिला पंचायत द्वारा गो अपशिष्ट से आजीविका संवर्धन पर, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, महिला बाल विकास द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, सिंचाई विभाग द्वारा रमजानखेड़ी बैराज, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेलो इंडिया, सीएमएचओ द्वारा टीबीमुक्त जिला, उद्योग विभाग द्वारा उद्योगों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने, वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी रेस्क्यू, विकास प्राधिकरण द्वारा श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक परिसर का विस्तार, पशुपालन विभाग द्वारा किसानों की आय का आधार पशुपालन विषय पर आकर्षक झांकियां निकाली गई।

पुरस्कार वितरण

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कारों का वितरण किया गया। उन्होंने जिले में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, द्वितीय स्थान पर जिला होमगार्ड प्लाटून, तीसरे स्थान पर 32वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून के कमांडरों को शील्ड प्रदान की। इसी तरह झांकी में प्रथम स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी, द्वितीय स्थान पर पीएचई की झांकी तथा तृतीय स्थान नगर निगम की झांकी को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री रूप पमनानी, श्री संजय अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके व श्रीमती पद्मजा रघुवंशी द्वारा किया गया।

क्रमांक 0276 एचएस शर्मा/जोशी

Leave a Comment