मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
उज्जैन 04 जनवरी। सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सहायता योजना (संशोधित)-2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने आने वाले दिनों में निकायों द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह/निकाह में अधिक से अधिक संख्या में विवाह के लिये शासन द्वारा निर्धारित आयुवर्ग की कन्याओं को सम्मिलित कराये जाने तथा उन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। इसमें जिले के समस्त सीईओ जनपद पंचायत, नगर पालिका अधिकारी एवं सामूहिक विवाह/निकाह की आयोजन समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।
क्रमांक 0046 अनिकेत/जोशी